केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने डीएचएलएफ घोटाला (DHLF scam) मामले में छोटा शकील के करीबी अजय नवंदर को गिरफ्तार कर लिया है. अजय नवंदर (Ajay Navandar) पर मामले के मुख्य आरोपी वाधवान के लिए पैसे की हेराफेरी करने का आरोप है. सीबीआई के मुताबिक 34,000 करोड़ रुपये के घोटाले में नवंदर ने वाधवान के लिए धन का गबन किया था. इसके पहले नौ जुलाई को सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े कपिल वधावन, धीरज वधावन और घोटाले से प्रभावित दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े अन्य लोगों की संपत्तियों से एक करोड़ से अधिक रुपये की 25 लक्जरी घड़ियां जब्त की थी.
इस दौरान सीबीआई ने 38 करोड़ रुपये की 56 पेंटिंग भी जब्त की थी. सीबीआई ने शुक्रवार को मुंबई में रेबेका दीवान और अजय रमेश नवांदर के फ्लैटों पर भी छापेमारी की थी. उस समय सीबीआई ने कहा था कि वांछित अपराधियों के साथ नवांदर के संदिग्ध संबंधों की जांच की जाएगी.
बता दें कि सीबीआई ने डीएचएफएल, उसके पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन और अन्य पर 34,615 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस पर 20 जून को मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई के 50 से अधिक अधिकारियों की टीम ने मुंबई में सभी आरोपियों से जुड़ी 12 संपत्तियों की तलाशी ली थी. इसके बाद सीबीआई ने छोटा शकील के करीबी अजय नवंदर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
- Rupee All Time Low: रुपया को फिर झटका, नए सार्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा
- पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर BJP का आरोप- पाक पत्रकार को 5 बार बुलाकर दी गोपनीय सूचनाएं, ISI ने किया उसका इस्तेमाल
- राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी सांसद 16 जुलाई को डिनर पर मिलेंगे, अगले दिन एनडीए सहयोगियों के साथ भी होगी बैठक
"नए बने राष्ट्रीय चिन्ह में शेर के दांत में है थोड़ा अंतर": देखें सारनाथ म्यूजियम से NDTV की रिपोर्ट