"हमारे एजेंडे में विकास भी और विरासत भी, कांग्रेस ने मौका गंवाया ": गया की रैली में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि देश में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पहली बार किसी पार्टी के घोषणापत्र को 'गारंटी कार्ड' नाम दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रधानमंत्री मोदी ने गया में एक रैली में कहा कि कांग्रेस, राजद ने सामाजिक न्याय के नाम पर केवल राजनीति की...
गया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षियों को निशाने पर लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पहली बार किसी पार्टी के घोषणापत्र को 'गारंटी कार्ड' नाम दिया गया है. विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की जरूरत है. ये वो धरती है जिसने मगध का ऐश्वर्य देखा है, जिसने बिहार का वैभव देखा है. संयोग से आज जब मैं गया जी आया हूं, तो नवरात्रि भी है और आज ही सम्राट अशोक की जयंती भी है. सदियों बाद आज एक बार फिर भारत और बिहार अपने उस प्राचीन गौरव को लौटाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. हमारे एजेंडे में विकास भी और विरासत भी है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने गया में एक रैली में कहा, "यह चुनाव 'विकसित भारत' और 'विकसित बिहार' के लिए है. कांग्रेस ने एक समृद्ध भारत बनाने का अवसर खो दिया. कांग्रेस, राजद ने सामाजिक न्याय के नाम पर केवल राजनीति की. संविधान निर्माताओं का सपना था कि भारत समृद्ध बने. लेकिन दशकों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने मौका गंवा दिया, देश का समय गंवा दिया."

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?