दिल्ली में आज सुबह से चल रही ठंडी हवाएं, उत्तर भारत में कब तक आएगी शीतलहर, जानिए

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. बारिश के कारण दिल्ली का तापमान और गिर सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कश्मीर के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
नई दिल्ली:

उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और शीतलहर का आगाज भी हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आनेवाले दिनों में उत्तर भारत में पारा और लुढ़कने वाला है. साथ ही आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. बारिश के कारण दिल्ली का तापमान गिर सकता है.

शनिवार थी सबसे ठंडी सुबह

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही. शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा, IMD के अनुसार न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सोमवार और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. यानी आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है.

यूपी, पंजाब में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भी ठंड का आगाज हो गया है. दिल्ली के अलावा इन राज्यों के भी कई हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. यूपी के बरेली, बहराइच, मेरठ,गोरखपुर सहित कई इलाकों में दो दिन तक बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसी तरह से पंजाब के भी कई हिस्सों में रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना है. हिमचाल में भी रविवार और सोमवार को शिमला, चंबा, कांगड़ा, स्पीति में बारिश होने का अनुमान है. 

Advertisement

कश्मीर में बदला मौसम

Add image caption here

कश्मीर के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की संभावान जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आठ और नौ दिसंबर को जम्मू संभाग के कुछ मैदानी तथा पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि 10 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 15 से 16 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?