दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक नया आपराधिक गैंग महिलाओं को पीछे से गला दबाकर उनके सोने के जेवर छीनता है. घटना का वीडियो 7 अगस्त की रात लगभग 10 बजकर 40 मिनट का है जिसमें महिला को गला दबाकर गिराया जाता है. आरोपी महिला से कान के कुंडल और गले की चेन छीन कर दो अन्य साथियों के साथ स्कूटी से फरार हो जाता है.