अब नहीं चलेगी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र जल्द

Delhi Vidhan Sabha Special Session: सूत्रों की मानें, तो दिल्ली विधानसभा का अगले 5-6 दिनों में विशेष सत्र बुलाया जाएगा. इस सत्र में दिल्ली स्कूल शिक्षा पारदर्शिता निर्धारण और फीस विनियमन 2025 विधयेक को पेश किया जाएगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fee Regulation Bill in Delhi: दिल्ली विधानसभा में फीस विनियमन 2025 विधयेक होगा पेश

Delhi Vidhan Sabha Session: दिल्ली में स्कूलों की मनमानी फीस लेने को लेकर कई बार अभिभावक परेशान रहते हैं. इसको लेकर दिल्ली में खास नियम लागू किया जा सकता है. विधानसभा सूत्रों की मानें, तो 5 से 6 दिनों में यह सत्र बुलाया जाएगा. विशेष सत्र में दिल्ली स्कूल शिक्षा पारदर्शिता निर्धारण (Delhi School Education Transparency Assessment) और फीस विनियमन 2025 विधयेक (Fee Regulation Bill 2025) को पेश किया जाएगा. बता दें कि 29 अप्रैल को दिल्ली सरकर (Delhi Government) ने कैबिनेट बैठक में इस बिल को मंजूरी दी थी. बिल पास हो जाने पर स्कूलों को मनमानी फीस वसूलने से रोका जा सकेगा.

स्कूलों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान

इस खास बिल से इतर, स्कूल फीस बढ़ाने पर स्कूलों पर जुर्माना लगेगा. साथ ही, स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी कार्रवाई हो सकती है. स्कूलों की फीस तय करने के लिए एक कमेटी बनानी होगी. साल 2025-2026 की फीस बढ़ोतरी को भी इस बिल में जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें :- वेलकम के बल्लू ने एनडीटीवी के साथ साझा किया दर्द, बोले- 25 दिन के एग्रीमेंट में करवाया 110 दिन काम

Advertisement

अभिभावक कर रहे थे प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली में फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. दिल्ली सरकार 1677 प्राइवेट स्कूलों की एसडीएम के नेतृत्व में खास रूप से जांच कर रही है. अभी तक 1677 प्राइवेट स्कूल में से 970 स्कूल का निरीक्षण कराया गया है और 150 स्कूल को सरकार ने नोटिस भेजा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Today's Gold Price: 6,500 हजार रुपये क्यों सस्ता हो गया एक लाख छू रहा सोना?

Featured Video Of The Day
Weather Update: Pre-Monsoon बारिश ने दी दस्तक, Delhi NCR समेत कई राज्यों में बरपाया कहर!