यमुना के जलस्तर में आई कमी, दिल्ली परिवहन विभाग ने पाबंदियों में दी छूट

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक आने वाली अंतरराज्यीय बसें सिंघु बॉर्डर तक ही आ सकेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यमुना का जलस्तर सोमवार रात 10:00 बजे 206 मीटर रिकॉर्ड हुआ.
नई दिल्ली:

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर (Yamuna Water Level) कुछ कम हुआ है. यमुना का जलस्तर सोमवार रात 10:00 बजे 206 मीटर रिकॉर्ड हुआ. यमुना के जलस्तर में हुई कमी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) ने पाबंदियों में कुछ छूट दी है. अब केवल सिंघु बॉर्डर से ही दिल्ली में भारी माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यमुना में उफान को देखते हुए 13 जुलाई को दिल्ली की आप सरकार (AAP Government) ने बाढ़ को देखते हुए सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था. अब बाकी बॉर्डर से प्रतिबंध हटा लिया गया है.

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक आने वाली अंतरराज्यीय बसें सिंघु बॉर्डर तक ही आ सकेंगी. हालांकि, जरूरी वस्तुएं, खाद्य सामग्री वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर छूट रहेगी.

दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकाला गया पानी
दिल्ली सरकार ने कहा कि दो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी निकाल लिया गया है और मशीनों को सुखाने की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार तक वाटर ट्रीटमेंट प्लाट चालू हो सकता है.

Advertisement

NDRF ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से 912 पशुओं को बचाया 
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनडीआरएफ ने बताया कि बीते 2-3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 912 पशुओं समेत 6,345 लोगों को बचाया गया. 

Advertisement

यूपी में उफान पर यमुना
दिल्ली में भले ही यमुना का जलस्तर कम हुआ हो, लेकिन यूपी में यमुना खतरे के निशान से नीचे आने के बाद एक बार फिर बढ़ने लगी है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के आगरा-मथुरा के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यमुना का पानी आगरा में ताजमहल तक आ चुका है. मथुरा में यमुना डेंजर लेवल से 1 मीटर ऊपर बह रही है. इसके चलते नदी के आस-पास के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. एनडीआरएफ ने अब तक 500 लोगों को रिलीफ कैंप में पहुंचाया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में यमुना में बाढ़ नहीं आई, यह मरती नदी की छटपटाहट है...

दिल्ली में बाढ़ की स्थिति में सुधार से लोगों को बड़ी राहत, इन सड़कों को आवाजाही के लिए खोला गया

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bank Locker Charges News: SBI, ICICI, HDFC और PNB के बैंक लॉकर चार्ज में हुआ बदलाव
Topics mentioned in this article