दिल्ली सेवा बिल सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना

एनसीटी दिल्ली संशोधन बिल 2023 की प्रतियां लोकसभा सांसदों में सर्कुलेट की गईं, बिल के विरोध में मतदान के लिए विपक्ष अपने सांसद जुटा रहा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में सोमवार को पेश कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली सेवा बिल लोकसभा सांसदों को सर्कुलेट किया गया है. इसे कल लोकसभा में रखे जाने की संभावना है. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह यह बिल रखेंगे. इसका नाम - 'एनसीटी दिल्ली संशोधन बिल 2023' है. यह 19 मई 2023 से लागू होगा. इसमें एनसीटी (नेशनल कैपिटल टैरिटरी) दिल्ली के शासन में प्रशासनिक और लोकतांत्रिक संतुलन का प्रावधान है.

दिल्ली सेवा बिल में नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी बनाने का प्रावधान है. दिल्ली के मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे. अथॉरिटी में दिल्ली के मुख्य सचिव एक्स ऑफिशियो सदस्य, प्रिसिंपल होम सेक्रेटरी मेंबर सेक्रेटरी होंगे. अथॉरिटी में सारे फैसले बहुमत से होंगे. 

अथॉरिटी की अनुशंसा पर उप राज्यपाल (एलजी) फैसला करेंगे लेकिन वे ग्रुप-ए के अधिकारियों के बारे में संबधित दस्तावेज मांग सकते हैं. अगर अथॉरिटी और एलजी की राय अलग-अलग होगी तो एलजी का फैसला ही अंतिम माना जाएगा. 

इस बिल के पास होते ही अध्यादेश समाप्त हो जाएगा. बिल के मुताबिक दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है लिहाजा इसका प्रशासन राष्ट्रपति के पास है. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, संसद, सुप्रीम कोर्ट, दूतावास, अंतरराष्ट्रीय एजेंसिया आदि हैं. देश हित में यह आवश्यक है कि यहां प्रशासन में सर्वोच्च मानदंडों का पालन हो.

बिल के अनुसार, दिल्ली के बारे में कोई भी फैसला केवल यहां के नागरिकों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को प्रभावित करता है. अथॉरिटी ट्रांसफर, पोस्टिंग, विजिलेंस जैसे मुद्दों पर एलजी को सिफारिश करेगी. 

विपक्ष ने तय किया है कि इस बिल के पेश होने पर राज्यसभा में हंगामा नहीं होगा. मतदान के लिए विपक्ष अपने सदस्यों को जुटा रहा है. तीन सांसद अस्वस्थ्य हैं, उन्हें भी सदन में लाने की तैयारी है. ये हैं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, जेडीयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह और जेएमएम सांसद शिबू सोरेन. 

Advertisement

हालांकि राज्यसभा में सरकार को वाईएसआरसीपी का समर्थन मिल गया है. अब सरकार के पास 121 से भी ज्यादा सांसदों का समर्थन है, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है.

यह भी पढ़ें - 

दिल्ली आर्डिनेंस बिल : राज्यसभा उपसभापति हरिवंश को JDU के व्हिप जारी करने से उठे सवाल

दिल्ली अध्यादेश : विपक्ष की मनमोहन सिंह को व्हील चेयर पर, बशिष्ठ नारायण सिंह को एम्बुलेंस से संसद में लाने की तैयारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS