दिल्ली: राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ाई

Manish Sisodia Judicial Custody : AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manish Sisodia: इस मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत को 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy Scam) में कथित घोटाले से जुड़ा मनी लांड्रिंग का मामले में ED ने दस्तावेज़ों की जांच से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में जमा की है. AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे.

कोर्ट ने कहा अभी तक दस्तावेज़ों की जांच पूरी नहीं हुई है, अभी और कितना समय लगेगा? वकीलों ने कोर्ट को बताया कि दस्तावेज़ों की जांच के लिए अभी एक महीने का समय और लगेगा. आरोपियों के वकील ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहे हैं, जांच एजेंसी को भी दस्तावेज़ों की जांच में सहयोग करना चाहिए. राउज एवेन्यू कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे करेगी.

ये भी पढ़ें : "मैं खुद को भगवान श्रीकृष्ण की 'गोपी' मानती हूं" : मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी

ये भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन कड़ी चुनौती दे रहा है, भाजपा के काम नहीं आ रहा राम मंदिर मुद्दा : पृथ्वीराज चह्वाण

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'गैर-Muslim का हस्तक्षेप नहीं' राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए बोले Rijiju
Topics mentioned in this article