दिल्ली दंगो मामले में आरोपी उमर खालिद की अंतरिम जमानत खत्म हो चुकी है. जिसे बाद उमर को वापस तिहाड़ जेल आना पड़ा. उमर खालिद के पिता ने ट्वीट के कहा उमर खलिद अपनी बहन की शादी में शामिल होने के बाद जेल में वापस चला गया है उसे बहन की शादी में शामिल होने के लिये कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद 23 दिसंबर को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हुआ था.
कोर्ट ने उमर खालिद को 23 से 30 दिसंबर तक कि अंतरिम ज़मानत दी थी. कोर्ट ने उमर खालिद को 30 दिसंबर को सरेंडर करने का निर्देश दिया था. अदालत ने उमर खालिद को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए सात दिन की अंतरिम जमानत दी थी. इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा है कि वह मीडिया से बात नहीं कर सकता है और न ही किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें : "BJP-RSS के हमलों से मिलता है फायदा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं" : 'भारत जोड़ो' यात्रा पर राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : "राहुल गांधी की सुरक्षा और बढ़ेगी" : दिल्ली पुलिस और कांग्रेस के नेताओं की घंटों चली मीटिंग