दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, डेढ़ घंटे में 11 डिग्री गिरा तापमान, देखें मनमोहक तस्वीरें...

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट किया गया, "खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली में बारिश से तापमान 11 डिग्री नीचे गिरा.
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में आंधी और बारिश (Delhi Rain) से भीषण गर्मी में लोगों को राहत काफी मिली है. सोमवार को तेज हवा और झमाझम बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई. अहले सुबह सिर्फ डेढ़ घंटे में तापमान 11 डिग्री तक नीचे गिर गया. खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमानों की आवाजाही पर भी खासा असर पड़ा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, "सोमवार सुबह 5:40 से सुबह 7 बजे तक तापमान 11 डिग्री सेल्सियस गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया." आईएमडी ने दो घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की थी.

Weather Report: दिल्ली-NCR में तेज हवा संग जोरदार बारिश, कई जगह उखड़े पेड़; जानें- आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा?

आईएमडी ने कहा, "हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और पूरी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में बारिश होगी."

वहीं तेज हवाओं ने शहर के कई हिस्सों में बड़े-बड़े पेड़ उखाड़ दिए. धौलाकुँआ इलाके में पेड़ सड़क पर गिर गया तो दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी एक बड़ा पेड़ उखड़ गया, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया. वहीं कई इलाकों में बिजली सेवा भी ठप हो गई. साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव भी हो गया.

Weather Update: दिल्ली में तेज आंधी में उखड़े पेड़; जयपुर भेजी गई दिल्ली आने वाली फ्लाइट, जानें 10 बड़ी बातें

इस बीच, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण लगभग 19 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, इंदौर, अमृतसर और मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों से आगे के उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का अनुरोध किया है.

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट किया गया, "खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."

गाजियाबाद में बारिश के दौरान स्कूटर पर सवार यात्री। (पीटीआई)

बारिश के दौरान लोधी गार्डन की तस्वीर
बारिश के दौरान कार से ली गई तस्वीर
बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव
तेज आंधी और बारिश के दौरान गिरे पेड़
बारिश से सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम
दिल्ली के आसमान में छाये काले बादल
तेज आंधी में उखड़े बड़े-बड़े पेड़
बारिश के बाद दिल्ली में ट्रैफिक जाम
सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article