Delhi Rain: इंडिया गेट के पास सड़क धंसी, यातायात प्रभावित, पुलिस ने दी ये सलाह

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार और रविवार को मूसलाधार बारिश हुई थी. रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे के बीच शहर में 107 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मंगलवार को दिल्ली में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में पिछले तीन दिन हुई भारी बारिश के दौरान कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली. इसी वजह से कई जगह सड़क धंस गई. दिल्ली में शेरशाह रोड के समीप मंगलवार को सुबह सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे इंडिया गेट सी-हेक्सागन पर यातायात बाधित हो गया. यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया है और वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर यात्रियों को सड़क धंसने की सूचना दी और उन्हें इसके अनुसार ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी. यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, "शेरशाह रोड मोड़ के समीप सड़क धंसने के कारण सी-हेक्सागन इंडिया गेट पर यातायात प्रभावित है. यात्रियों को इसके अनुसार, अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है."

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 96 फीसदी दर्ज की गई.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार और रविवार को मूसलाधार बारिश हुई थी. रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे के बीच शहर में 107 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. मंगलवार सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में दिल्ली में आठ मिलीमीटर बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है. 

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article