दिल्ली में इज़रायली दूतावास के पास 'जोरदार धमाका', पुलिस ने राजदूत के नाम लिखा गया लेटर किया बरामद

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और वे मामले की जांच में स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

नई दिल्ली में स्थित इजरायल के दूतावास (Embassy of Israel) के पास मंगलवार शाम को एक विस्फोट हुआ और घटनास्थल से इजरायली राजदूत को संबोधित एक पत्र बरामद किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि लेकिन घटनास्थल से अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है. तलाशी अभियान जारी है और दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इजराइली राजदूत को संबोधित टाइप किया हुआ एक पत्र दूतावास के पीछे एक उद्यान क्षेत्र में पाया गया, जहां यह विस्फोट हुआ था.

इजरायली दूतावास ने की विस्फोट की पुष्टि

उन्होंने बताया कि पत्र की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी हालात की जांच कर रही हैं.

भारत में इजरायली मिशन के उपप्रमुख ओहद नकाश कयनार ने कहा, ‘‘ हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. हमारी सुरक्षा टीम दिल्ली की स्थानीय सुरक्षा टीम के साथ पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रही हैं और वे मामले की आगे की जांच करेंगी. ''

शाम पांच बजकर 45 मिनट पर मिली सूचना

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट होने की सूचना देने वाली कॉल शाम पांच बजकर 45 मिनट पर आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के जरिए स्थानांतरित हुई थी. अग्निशमन विभाग ने तुरंत दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement

कई लोगों ने सुनी आवाज

सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ है. हिंदी भवन में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने मीडिया को बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और पुलिस को इसकी सूचना दी. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया.

Advertisement

इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं

अधिकारियों ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. गौरतलब है कि जनवरी 2021 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास कम तीव्रता का एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं. इसमें कोई घायल नहीं हुआ था. इससे पहले, फरवरी 2012 में यहां इजराइली दूतावास की एक कार के नीचे बम लगाया गया था, जिसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'भारत को आंख दिखाने का एक ही अंजाम होगा तबाही'- PM Modi
Topics mentioned in this article