पुलिस की बदमाशों के ठिकानों पर रेड अभी जारी है...
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तर्ज पर गैंगस्टर्स पर कार्रवाई कर रही है. कपिल नंदू गैंग पर लगाम कसने के लिए दिल्ली में 23 और हरियाणा में 23 जगहों पर रेड चल रही है. दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई गैंगस्टरों के मददगारों के खिलाफ की गई है. रेड में अभी तक हथियार और 20 लाख कैश बरामद हुआ है. पुलिस की बदमाशों के ठिकानों पर रेड अभी जारी है.
दरअसल, गैंगस्टरों जेल में बैठकर भी जुर्म को अंजाद दे देते हैं. गैंगस्टरों के इशारे पर ही बड़े-बड़े जुर्म कर दिए जाते हैं. बाहर गैंगस्टरों के इशारों पर जो बदमाश काम करते हैं, दिल्ली पुलिस का शिकंजा उन्हीं पर कसा जा रहा है. हाल ही में कपिल नंदू ने बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या कराई थी.
Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | स्वामी चैतन्यानंद की काली करतूतें, टॉर्चर चैंबर का खुलासा | Delhi Baba Case