Video: पुलिस ने रोका तो भागे लुटेरे, पिस्टल के साथ स्कूल में घुसा एक साथी, छात्रों को धमकाया

जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों पर झपटमारी और लूट के दर्जन भर केस दर्ज हैं. पुलिस ने उनकी केटीआर बाइक भी बरामद की है. आरोपियों की पहचान 24 साल के इलियास उर्फ फैजल और 26 साल के इस्माइल के तौर पर हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दोनों आरोपियों पर झपटमारी और लूट के दर्जन भर केस दर्ज हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली के शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में लूट के इरादे से घूम रहे दो लड़कों को पुलिस ने रोका और उनकी बाइक की चाबी निकाल ली तो दोनों लड़कों ने पिस्टल निकाल ली. आरोपी पिस्टल लहराते हुए बीच सड़क से भागने लगे. इसी बीच एक आरोपी स्कूल में घुस गया, जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया. जबकि एक आरोपी बाहर पकड़ा गया. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.

शाहदरा के डीसीपी आर सत्य सुंदरम के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 8:55 बजे कृष्णा नगर पुलिस थाने का स्टाफ इलाके में पेट्रोलिंग कर रहा था. स्टाफ ने देखा कि 2 लड़के संदिग्ध हालात में बाइक से घूम रहे हैं. पुलिस ने जब उनकी बाइक रोकी और बाइक की चाबी निकाल ली, तो इसका विरोध करने के लिए एक लड़के ने पिस्टल निकाल ली. वह पुलिसकर्मी को गोली मारने की धमकी देने लगा. पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो वो पिस्टल लहराते हुए भागने लगे.

इसके ठीक बाद एक पीसीआर कॉल हुई कि एक लड़का पिस्टल लहराते हुए एक स्कूल की दीवार फांदकर स्कूल में दाखिल हो गया है. पुलिस ने पहले स्कूल के बाहर एक लड़के को पकड़ा, जबकि दूसरा आरएसकेवी स्कूल में दाखिल हो गया था. दाखिल होने के बाद उसने स्कूल के गॉर्ड और छात्रों को पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की. इसके बाद इलाके के एसएचओ समेत पुलिस टीम वहां पहुंच गई और स्कूल के आसपास के एरिया को कॉर्डन ऑफ किया. फिर पुलिस ने स्कूल के स्टाफ की मदद से उस शख्स को पकड़ लिया. लड़के ने अपनी पिस्टल स्कूल कैम्पस में फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Advertisement

जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों पर झपटमारी और लूट के दर्जन भर केस दर्ज हैं. पुलिस ने उनकी केटीआर बाइक भी बरामद की है. आरोपियों की पहचान 24 साल के इलियास उर्फ फैजल और 26 साल के इस्माइल के तौर पर हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली छावनी से कार लूटने के मामले में एक गिरफ्तार, आरोपी का संबंध प्रिंस तेवतिया गिरोह से

ऑनलाइन होटल बुकिंग करवाते समय हो जाएं सावधान, सैलानी हो रहे हैं साइबर फ्रॉड का शिकार

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?
Topics mentioned in this article