अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां अलर्ट पर हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल यूनिट (IFSO) को खुफिया इनपुट मिलने के बाद सतर्क किया गया है. साइबर सेल सोशल मीडिया पर मौजूद संदिग्ध एकाउंटों पर नजर रख रही है. साथ ही भड़काऊ पोस्ट और माहौल बिगाड़ने वाले सोशल मीडिया एकाउंटों की स्क्रूटनी कर रही है.
साइबर सेल की 10 डेडिकेटेड टीमों को सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए लगाया गया है. आने वाले कुछ दिनों में देश मे दो तारीखें बेहद महत्वपूर्ण हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उसके चार दिन बाद 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह होना है.
इन आयोजनों को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर है. किसी भी आतंकी साजिश से निपटने के लिए संदिग्ध सोशल मीडिया एकाउंटों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस की कोशिश है कि असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब न कर पाएं.
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल यूनिट ने 10 टीमें तैयार की हैं. यह टीमें इन दिनों सोशल मीडिया पोस्ट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही हैं. दिल्ली पुलिस की नजर खास तौर पर उन पोस्टों पर ज्यादा है जो अयोध्या, राम मंदिर और श्री राम प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों के तहत किए जा रहे हैं.
दिल्ली पुलिस को आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं. इस तरह की पोस्टों पर दिल्ली पुलिस की नजर है जो कोई भी अप्रिय स्थिति बना सकती हों. हाल ही में मध्यप्रदेश के शाजापुर में अक्षत यात्रा पर पथराव हुआ था, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के भी संपर्क में है, ताकि सेंट्रल एजेंसियों से मिले अलर्ट और इनपुट पर भी जमीनी स्तर पर काम किया जा सके.