'शीशमहल' में नहीं रहेंगे दिल्‍ली के नए सीएम, जानें बंगले को लेकर BJP ने क्या बनाया है प्लान

बीजेपी ने 'शीशमहल' को दिल्ली चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने इस घर में करोड़ों रुपये सरकारी खजाने से खर्च किए हैं. पूरे घर को लग्जरी होटल की तरह बनवाया गया है .

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीजेपी का बड़ा फैसला, ‘शीशमहल' में नहीं रहेंगे दिल्ली के भावी सीएम
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद शानदार वापसी की है.बीजेपी ने शराब घोटाले से लेकर 'शीशमहल' जैसे मुद्दों को इस चुनाव में जमकर उठाया था. चुनाव में जीत के बाद बीजेपी अब इस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ने की तैयारी में है.  सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिसे सीएम बनाया जाएगा वो इस घर में नहीं रहेगा. 
 इस घर को कुछ समय के लिए म्यूजियम में बदल दिया जाएगा और इसे आम आदमी के लिए खोला जाएगा. ताकि जनता को पता चल सके इस बंगले को बनाने में केजरीवाल ने कितना खर्च किया है. 

दरअसल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड पर बंगले नंबर-6 को बीजेपी ने  ‘शीशमहल' का नाम दिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस घर में रहते थे. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल ने इस घर पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे. 

बीजेपी ने केजरीवाल पर क्या लगाए थे आरोप?

  • 6, फ्लैगस्टाफ रोड आवास में अवैध निर्माण कराया
  • रेनोवेशन के नाम पर नियम तोड़े गए
  • 2 सरकारी बंगलों को मिलाकर आलीशान महल बनाया
  • बंगले के निर्माण में  करोड़ रुपये खर्च किए

बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि इस घर में करोड़ रुपये का खर्च किया गया है. पूरे घर को लग्जरी होटल की तरह बनाया गया है. बीजेपी ने इस घर से जुड़े कई वीडियो भी शेयर किए थे. 

Advertisement

केजरीवाल एक घर से संतुष्ट नहीं थे: अमित शाह

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास 'शीश महल' को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. अमित शाह ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक घर से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने 'शीश महल' बनवाया.

शाह ने कहा था "2013 में केजरीवाल कहते थे कि सीएम बनने के बाद वह घर, कार या सुरक्षा नहीं लेंगे. लेकिन उन्होंने कार और बंगला भी ले लिया. वह एक घर से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने 'शीश महल' बनवाया. ये 51,000 करोड़ रुपये किसका है? यह दिल्ली के लोगों का है. मैं वादा करता हूं कि हम 'शीश महल' को जनता के दर्शन के लिए खोलेंगे... केजरीवाल ने करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है, तो क्या उन्हें फिर से सत्ता में आना चाहिए?"

ऐश्वर्या जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें... प्रयागराज में कितनी भीड़, कहां-कहां लगा है जाम, जान लीजिए हर अपडेट

Featured Video Of The Day
India's Got Latent Controversy: Ranveer Allahbadia का विवादित वीडियो Youtube से हटा | Samay Raina