1 day ago
नई दिल्ली:

दिल्ली में आधी रात को तुर्कमान गेट स्थित रामलीला मैदान के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिल्‍ली में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और पथराव को लेकर एनडीटीवी से बात की है. उन्‍होंने कहा कि अतिक्रमण पूरी प्लानिंग से हटाया गया. वहीं वेनेजुएला की सेना ने घोषणा की कि अमेरिकी सैन्य अभियान में उसके कम से कम 24 सुरक्षा अधिकारी मारे गए, जिससे मृतकों की आधिकारिक संख्या बढ़कर कम से कम 56 हो गई है. अमेरिका में मृत मिली भारतीय मूल की निकिता गोडिशाला का परिवार चाहता है कि वहां के अधिकारी निकिता की कथित हत्या के संदिग्ध के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी करें, ताकि उसकी जल्दी गिरफ्तारी हो सके.  राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को दिया गया अनुमति पत्र न्यूनतम मानकों का पालन नहीं करने पर वापस ले लिया है.भारत मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बहुत घने कोहरे के खतरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यूपी के अमेठी में दोपहिया वाहन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई.देश दुनिया की हर खबर यहां पढ़ें.

ये भी पढें- दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, UP समेत इन 6 राज्यों में आज बहुत घना कोहरा, शीत लहर से भी सावधान!

LIVE UPDATES...

Jan 07, 2026 23:32 (IST)

विजय की फिल्म 'जना नायकन' को सेंसर बोर्ड से नहीं मिली मंजूरी

साउथ सुपरस्टार विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जन नायकन' का इंतज़ार कर रहे भारतीय प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार इस फिल्म की रिलीज़ को आधिकारिक तौर पर टाल दिया गया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, KVN प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया है. प्रोडक्शन हाउस ने अपने बयान कहा कि ऐसे कारणों के चलते, जो उनके नियंत्रण से बाहर हैं, फिल्म की रिलीज़ को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा है. मेकर्स ने अपने सभी स्टेकहोल्डर्स और दर्शकों के साथ यह अपडेट साझा करते हुए बताया कि वे इस देरी के लिए बेहद संवेदनशील हैं, लेकिन फिलहाल 9 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आएगी.

Jan 07, 2026 18:13 (IST)

पंजाब के स्कूलों में 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

पंजाब के स्कूलों में 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश. ठंड के चलते सरकार ने अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ाया.

Jan 07, 2026 18:10 (IST)

चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में मिली नई उपलब्धियां

चीन में जीवन विज्ञान, माइक्रोग्रैविटी भौतिकी और अंतरिक्ष नई प्रौद्योगिकी व अनुप्रयोग आदि तमाम क्षेत्रों को कवर करने वाली वैज्ञानिक सुविधाएं स्थापित हो चुकी हैं. इससे मुख्य वैज्ञानिक मिशन के कार्यान्वयन को गारंटी दी गई. चीनी विज्ञान अकादमी ने कहा कि वर्ष 2025 में अंतरिक्ष अनुप्रयोग प्रणाली के तहत कक्षा में 31 नई विज्ञान और अनुप्रयोग परियोजनाएं लागू की गईं. इससे 150टीबी से ज्यादा वैज्ञानिक डेटा हासिल किए गए.

Jan 07, 2026 18:10 (IST)

सीएम योगी का बड़ा फैसला, असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा निरस्त

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में होने वाली सभी भर्तियों और चयन प्रक्रियाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम निर्णय लेते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को निरस्त करने के आदेश दिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज द्वारा विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत सहायक आचार्य पद के लिए अप्रैल 2025 में आयोजित परीक्षा में अनियमितताओं, धांधली और अवैध धन वसूली की शिकायतें सामने आई थीं. इन शिकायतों के आधार पर एसटीएफ यूपी को सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा गोपनीय जांच के आदेश दिए गए.

Jan 07, 2026 17:49 (IST)

शिमला में धूं-धूं कर जला जुन्गा महल, सदियों पुरानी नक्काशी और विरासत हुई राख | Junga Palace in Shimla, Kyonthal princely state, caught fire

आग लगने के सटीक कारण और इस घटना में हुए कुल नुकसान का अभी पता लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस महल का निर्माण 1800 के दशक में तत्कालीन क्योंथल रियासत के शासकों ने करवाया था.

Jan 07, 2026 15:06 (IST)

पीएम मोदी ने की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और आतंकवाद से मुकाबला करने पर सहमति जतायी. 

Advertisement
Jan 07, 2026 13:01 (IST)

लोगों ने समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी और जंगल राज को नहीं भुलाया: बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि एसआईआर की मतदाता सूची का मसौदा तैयार हो चुका है. भाजपा पारदर्शी और निष्पक्ष चुनावों की पक्षधर है. सभी कार्यकर्ताओं को मसौदा सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम अवश्य देखना चाहिए. यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से न छूटे. उन्‍होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि लोगों ने समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी और जंगल राज को नहीं भुलाया है. लोग जानते हैं कि 2027 में यूपी में सपा का फिर से सफाया हो जाएगा. 

Jan 07, 2026 12:55 (IST)

कर्नाटक में छात्र की आत्महत्या: सुसाइड नोट में अभिनेता यश की एक सलाह का किया जिक्र

सोराबा तालुक के कैसोडी गांव के 21 साल के युवक ने कथित तौर पर व्हाट्सएप पर एक नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. इस नोट में उसने पालन-पोषण, शिक्षा के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर बात की. साथ ही अभिनेता यश द्वारा टीवी शो 'वीकेंड विद रमेश' में दिए गए पालन-पोषण संबंधी विचारों का भी जिक्र किया. 

Advertisement
Jan 07, 2026 12:52 (IST)

पूरी प्‍लानिंग से हटाया गया अतिक्रमण: एनडीटीवी से बोले एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह

एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिल्‍ली में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और पथराव को लेकर एनडीटीवी से बात की है. उन्‍होंने कहा कि अतिक्रमण पूरी प्लानिंग से हटाया गया. रात को इसलिए किया गया जिससे रात में एरिया खाली हो तो कार्रवाई की जा सके. सबको पहले नोटिस दिए गए थे. उन्‍होंने कहा कि हाई कोर्ट से ऑर्डर किया गया था और सबको पता था कि एक्‍शन होगा.  

Jan 07, 2026 11:12 (IST)

दिल्ली पुलिस ने शाहदरा डबल मर्डर केस सुलझाया, एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने शाहदरा डबल मर्डर केस सुलझा लिया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शाहदरा में बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई थी. 75 साल के वीरेंद्र बंसल और 65 साल की परवेश बंसल की हत्‍या हुई थी. पुलिस को सीसीटीवी से सुराग मिला था औरप हत्‍याकांड के बाद आरोपी चेहरा छुपाकर जाता दिखाई दिया था. वहीं आरोपी जानकार ही निकला. 

Advertisement
Jan 07, 2026 11:09 (IST)

तोड़फोड़ से पहले 150 लोग एकत्रित हुए और 25-30 लोगों ने फेंके पत्‍थर: डीसीपी

दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थरबाजी की घटना पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वलसन ने कहा कि एमसीडी के कर्मचारी बुलडोजर लेकर यहां आए थे और हमने भी अपनी पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी. हमने स्थानीय लोगों से बात की और उन्हें अदालत के आदेश का पालन करने को कहा. जब एमसीडी ने तोड़फोड़ अभियान शुरू करने का फैसला किया, तो करीब 150 लोग यहां जमा हो गए उन्‍होंने बताया कि करीब 25-30 लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और जवाबी कार्रवाई में हमें बल प्रयोग करना पड़ा. पत्थरबाजी की घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी चोटें मामूली हैं. हमने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. 

Jan 07, 2026 10:40 (IST)

देश की पहली वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन का 17 या 18 जनवरी को हो सकता है उद्घाटन

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 15 जनवरी के बाद होगा उद्धघाटन होगा. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 17 या 18 जनवरी को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन हो सकता है. पीएम मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे. साथ ही 17 को मालदा और 18 को हावड़ा में जनसभा को संबोधन का कार्यक्रम है. 

Advertisement
Jan 07, 2026 08:01 (IST)

दिल्ली: अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र इलाके में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र इलाके में चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान करण के रूप में हुई है, उसकी पिछले साल एक नवंबर को शादी हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Jan 07, 2026 07:27 (IST)

आंध्र प्रदेश में निजी ट्रैवल बस आग में जलकर खाक, ड्राइवर ने दस यात्रियों की बचाई जान

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के कोव्वुर ग्रामम पुल के पास एक निजी ट्रैवल बस में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई. यह बस आरआरआर ट्रैवल्स द्वारा संचालित थी और खम्मम से विशाखापत्तनम जा रही थी. ड्राइवर की सतर्कता से करीब दस यात्रियों की जान बच गई, जिन्हें आग फैलने से पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया था. ड्राइवर ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य एवं यातायात नियंत्रण के उपाय किए. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है

Jan 07, 2026 07:08 (IST)

मस्जिद के पास से अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव, पांच पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली में आधी रात को तुर्कमान गेट स्थित रामलीला मैदान के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे के जरिए पत्थरबाजों की पहचान करके मामला दर्ज की जाएगी. घायल पुलिसकर्मियों के बयान के बाद FIR दर्ज की जाएगी. फिलहाल रामलीला मैदान जाने वाले सभी रास्‍ते बंद हैं. हालांकि सुबह 11 बजे के बाद ट्रैफिक में ढील दी जा सकती है. फिलहाल इलाके में BNA की धारा 164 लगी है

Jan 07, 2026 06:17 (IST)

दिल्ली के लोग इन रास्तों से जाने से बचें, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली की फ़ैज-ए- इलाही मस्जिद के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा. ट्रैफ़िक पुलिस ने  लोगों को जेएलएन मार्ग , अजमेरी गेट, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, बीएमजेड मार्ग, एमएस मार्ग लेने से बचने की सलाह दी है.

Jan 07, 2026 06:15 (IST)

आधी रात को हटाया गया फ़ैज-ए-इलाही मस्जिद के पासअवैध अतिक्रमण

दिल्ली में आधी रात को तुर्कमान गेट स्थित रामलीला मैदान के पास फ़ैज़ ए इलाही मस्जिद के आसपास अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया. इस दौरान वहां के हालात तनावपूर्ण हो गए. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

Jan 07, 2026 06:13 (IST)

दिल्ली: 15 से ज्यादा JCB मशीनों ने हटाया फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध कब्जा

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक,  रामलीला मैदान के फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध कब्जे को हटाने के लिए दिल्ली के 9 जिले के DCP रैंक के अफसरों को लगाया गया था. वही करीब 1 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. 15 से ज्यादा JCB मशीनों को डेमोलेशन में लगाया गया था. 70 से ज्यादा डंपरों को मलबा हटाने में लगया गया. इस दौरान करीब 150 से ज्यादा MCD कर्मचारी तैनात रहे.

Jan 07, 2026 05:56 (IST)

UP: खुर्जा पुलिस की मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आधी रात खुर्जा पुलिस और 10 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जहांगीरपुर के रहने वाले कासिम के पैर में लगी गोली. कासिम थाना खुर्जा नगर से रंगदारी मामले में वांछित था. उसका लंबा आपराधिक इतिहास है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि उसने किस्वागढ़ी निवासी पवन चौधरी से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी.

Jan 07, 2026 05:46 (IST)

अमेरिकी हमले में वेनेजुएला के 24 सुरक्षा अधिकारी मारे गए-रिपोर्ट

वेनेजुएला की सेना ने घोषणा की है कि अमेरिकी सैन्य अभियान में उसके कम से कम 24 सुरक्षा अधिकारी मारे गए, जिससे मृतकों की आधिकारिक संख्या बढ़कर कम से कम 56 हो गई है.

Jan 07, 2026 05:44 (IST)

बीजेपी कार्यकर्ताओं के अच्छे कामों की अनदेखी करती है: अजित पवार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को अपनी सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं के संगठन के लिए किए गए अच्छे कामों की कद्र नहीं करती.

Jan 07, 2026 05:43 (IST)

UP: फतेहपुर में फैक्ट्री की दीवार ढही, 1 मजदूर की मौत

यूपी के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौरा में मंगलवार को जल निकासी के लिए नाले की खुदाई करते समय एक फैक्ट्री की जर्जर दीवार ढह जाने से उसके मलबे में पांच मजदूर दब गए, जिसमें एक की मौत हो गई.

Jan 07, 2026 05:42 (IST)

यूपी के एटा से लड़का-लड़की के शव बरामद

 यूपी के एटा जिले के एक गांव की 17 वर्षीय लड़की और 18 वर्षीय युवक के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक 12वीं का छात्र था, जबकि नाबालिग लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी और दोनों मिरहची थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

Featured Video Of The Day
Jama Masjid Survey Ground Report Delhi: जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर क्या बोले स्थानीय मुसलमान?