दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना, कपकपाती ठंड से परेशान हो रहे लोग

दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी आज बारिश होने या फिर बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मु-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रेदश में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में सर्दी का सितम लगातार जारी है और साथ ही बारिश के कारण भी लोगों की परेशानी बढ़ रही है. बता दें कि शनिवार को दिल्ली एनसीआर में जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही रविवार को भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सिय रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी भी बेहतर बनी रहने का अनुमान है. इसके साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर और बारिश का सितम जारी रहने का अनुमान है. 

इन राज्‍यों में आज हो सकती है बर्फबारी-बारिश

दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी आज बारिश होने या फिर बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मु-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रेदश में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है. वहीं कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ों में बर्फबारी होने का भी अनुमान है. हालाकि, राहत की बात ये है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण सुबह सुबह कोहरे की स्थिति नहीं बनी है लेकिन ठंड के कारण लोग ठिठुर रहे हैं. 

मौसम ले रहा करवट

पर्वतीय हिस्से में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश के कारण इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी जमीनी हिस्सों में बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू और शिमला के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. इन इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे सड़क मार्गों पर यात्रा में मुश्किलें आ सकती हैं. वहीं निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को सर्दी से बचाव के लिए तैयार रहना होगा. यात्रियों और स्थानीय निवासियों को इन मौसम परिस्थितियों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 

Advertisement

कश्मीर के लोगों को मिल सकती है ठंड से थोड़ी राहत

कश्मीर घाटी में शनिवार को ठंड का प्रकोप बना हुआ था और कई हिस्सों में बर्फबारी भी हुई थी लेकिन आज लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान -4 डिग्री तक रहने का अनुमान है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: Pappu Yadav ने बुलाया 'बिहार बंद' Owaisi और Chandrashekhar Azad का भी समर्थन
Topics mentioned in this article