JNU में पीएचडी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में 27 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने खंगाले एक हजार CCTV कैमरे

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने जेएनयू परिसर के अंदर पीएचडी छात्र को जॉगिंग करते देखा. जब छात्रा सुनसान जगह पर पहुंची तो दोलाई रुका और उससे छेड़छाड़ की. छात्रा के विरोध करने पर हाथापाई भी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक हजार से अधिक सीसीटीवी स्कैन किए. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) की पीएचडी छात्रा (PhD Student) के साथ विश्वविद्यालय परिसर में छेड़छाड़ (Molestation) करने के आरोप में रविवार को 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी नशे में था और उसकी पहचान अक्षय दोलाई के रूप में की गई है. पश्चिम बंगाल का मूल निवासी दोलाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दक्षिण दिल्ली के मुनिरका में रहता है और भीकाजी कामा प्लेस में मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान पर काम करता है. 

पुलिस ने कहा कि जेएनयू परिसर और उसके आसपास लगे के एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण करने के बाद आरोपी की पहचान की गई और उसे पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि दोलाई को तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपने किराये के घर में प्रवेश कर रहा था. 

पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी की सुबह आरोपी का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह मायके चली गई. पुलिस ने बताया कि परेशान दोलाई ने शाम को शराब पी और अपने स्कूटर पर जेएनयू की ओर चल पड़ा. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय पहुंचने पर, उसने तीन लड़कियों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते देखा और 'बुरे इरादों' के साथ उनका पीछा किया. पुलिस ने बताया कि हालांकि, तीनों अपने हॉस्टल के अंदर चली गईं. पुलिस ने कहा कि कुछ देर बाद उसने परिसर के अंदर पीएचडी छात्र को जॉगिंग करते देखा. पुलिस ने बताया कि जब छात्रा सुनसान जगह पर पहुंची तो दोलाई रुका और उससे छेड़छाड़ की.

Advertisement

दिल्ली : अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 कट्टे और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने विरोध किया जिसके बाद हाथापाई हुई, जिसमें दोलाई के एक पैर में चोट लग गई. पुलिस ने बताया कि इसके बाद छात्रा ने अपना फोन निकाला और पुलिस को सूचना देने की धमकी दी. हालांकि, दोलाई ने फोन छीन लिया और फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी रात करीब 12.45 बजे वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने में जेएनयू के अंदर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा एसएचओ वसंत कुंज नॉर्थ और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

Advertisement

'पुष्‍पा' जैसी फिल्‍मों में गैंगस्टर लाइफस्टाइल से प्रेरित होकर नाबालिगों ने की शख्स की हत्या : पुलिस

शर्मा ने कहा, ‘‘हमने प्रवेश द्वार पर रजिस्टरों की जांच की, लेकिन आरोपी या उसके वाहन से संबंधित कोई प्रविष्टि नहीं मिली. यह मुश्किल था और महिला भी सदमे में थी. हमने इलाके में एक हजार से अधिक सीसीटीवी स्कैन किए.''

पुलिस ने कहा कि जांच दल ने इलाके में सीसीटीवी की मदद से दोलाई द्वारा लिए गए मार्ग की मैपिंग की और पाया कि वह मुनिरका लौट गया है.

महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी: दिल्ली पुलिस ने ‘क्लबहाउस' ऐप से विवरण मांगा

शर्मा ने कहा, ‘‘परिसर से निकलने के बाद, वह नेल्सन मंडेला मार्ग गया, लेकिन पुलिस पिकेट देखा और रिंग रोड की ओर मुड़ गया. हमारे पास उसकी गतिविधियों के फुटेज हैं. हमने उसकी पहचान की और फिर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.''

पुलिस ने बताया कि एक महिला के शील भंग का मामला वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्रा के फोन के साथ दोलाई का स्कूटर भी जब्त कर लिया है. 

ऑनलाइन सेंधमारी का भंडाफोड़, पेपर सॉल्व करने वाले पकड़े गए

Featured Video Of The Day
IPL BREAKING: Gujarat Titans ने SRH को हराकर बनाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद की चौथी लगातार हार
Topics mentioned in this article