दिल्ली : 3.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज, हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 447 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी पिछले तीन दिनों से भीषण ठंड की चपेट में है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली :

दिल्ली (Delhi) का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है, हालांकि राजधानी की वायु गुणवत्ता और गिरकर ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान शनिवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 447 था, जो ‘गंभीर' श्रेणी में आता है.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी पिछले तीन दिनों से भीषण ठंड की चपेट में है और रविवार को इस सर्दी के मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान 

आईएमडी ने सोमवार की सुबह मुख्यतः साफ आसमान और घने से बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की संभावना है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुबह पांच बजे शून्य दृश्यता दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि यह इस मौसम का सबसे लंबी अवधि का घना कोहरा है.

Advertisement
कोहरे के कारण देरी से पहुंच रही ट्रेनें 

भारतीय रेलवे ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और कई अन्य राज्यों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रेन एक से छह घंटे तक विलंब से आईं.

मौसम कार्यालय के अनुसार, ‘बहुत घना' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है, 51 से 200 मीटर के बीच 'घना', 201 से 500 मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 से 1,000 मीटर के बीच 'कम' होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Delhi Airport: घने कोहरे के कारण 10 उड़ानों का मार्ग बदला, लगभग 100 उड़ानों में हुई देरी
* दिल्ली : प्राइवेट कंपनी में कार्यरत NRI महिला से दुष्कर्म, CEO के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
* भूलकर भी घर में अंगीठी जलाकर न सोएं, दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article