दिल्ली में एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली में कोरोना (Coronavirus Cases in Delhi) के मामले नहीं थम रहे हैं, लिहाजा अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामले नहीं थम रहे हैं, लिहाजा अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कुछ देर पहले खुद इसकी घोषणा की. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कोरोना मामलों का औसत पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी रहा है. दिल्ली सरकार अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने में लगी है, लेकिन ऑक्सीजन की समस्या अभी भी बरकरार है. ऐसे हालात में फिलहाल लॉकडाउन खोलना संभव नहीं है.

दिल्ली में लॉकडाउन अब 10 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं. अभी तक 3 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा था. दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों ने भी कोरोना को काबू में लाने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं, जिनमें नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन समेत अन्य प्रतिबंध शामिल हैं.

कोरोना से घुट रहा दिल्ली का दम, पाबंदियों के बावजूद भारत में नहीं थमा COVID का कहर : 10 खास बातें

Advertisement

दूसरी ओर दिल्ली के बत्रा अस्पताल में आज (शनिवार) दोपहर एक डॉक्टर समेत 12 कोविड मरीजों की मौत कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते हो गई. इस सप्ताह में दूसरी बार ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

Advertisement

दिल्ली : लॉकडाउन में भी जारी है सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य, विशेष बस से लाए जाते हैं मजदूर

Advertisement

दिल्ली में कोरोना मामलों की बात करें तो शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,047 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 375 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 33 फीसदी रहा. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 99,361 पहुंच गई. दिल्ली में रिकवरी रेट 89.94 प्रतिशत, डेथ रेट 1.4 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 32.69 फीसदी है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 11,49,333 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

VIDEO: कोरोना : 400 जिलों में संक्रमण ज्यादा, राज्यों को सख्त कदम उठाने के निर्देश

Featured Video Of The Day
PM Modi Sri Lanka Visit: Colombo में पीएम मोदी को दिया गया Guard of Honour, 21 तोपों की सलामी