शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया ने CBI कस्टडी खत्म होने से एक दिन पहले दाखिल की जमानत याचिका

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्‍हें सीबीआई की कस्‍टडी में भेज दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में सीबीआई हिरासत खत्म होने से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. सिसोदिया को कल दोपहर 2 बजे सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्‍हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्‍हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था. 

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास दिल्‍ली सरकार में वित्त से लेकर शिक्षा तक कई विभाग थे. सीबीआई हिरासत में भेजे जाने के बाद उन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. सिसोदिया की ओर से कहा गया कि अगर सीबीआई उन्हें अपनी हिरासत में और नहीं रखना चाहती है तो अदालत से जमानत अनुरोध पर सुनवाई करने के लिए कहेंगे. 

मनीष सिसोदिया दिल्‍ली की शराब नीति को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप का सामना कर रहे हैं, जिसे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सीबीआई को हरी झंडी दिखाने के बाद रद्द कर दिया गया था. 

अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने सीबीआई के कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि अदालत ने उनसे कहा कि उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए था, जिसके बाद सिसोदिया ने अपना आवेदन वापस ले लिया और कहा कि वह निचली अदालत में जाएंगे. 

उधर, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने व्‍यापक विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. पार्टी दिल्‍ली में 2500  नुक्‍कड़ सभाओं का आयोजन करेगी. 

ये भी पढ़ें :

* मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली भर में 2,500 नुक्कड़ सभाएं आयोजित करेगी आप
* "विस्तारित आश्रम फ्लाईओवर का जल्द ही होगा उद्घाटन": दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
* 'ईमानदार छवि, फिर भी जेल पहुंचे', BJP नेता ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल