दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगभग 17,000 नए मामले सामने आने की संभावना है. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले साल 8 मई के बाद यह सर्वाधिक आंकड़ा होगा. उन्होंने कहा कि आज के आंकड़े में पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी रहने की आशंका है.
जैन ने बताया कि अभी तक माइल्ड सिम्प्टम्स ही सामने आ रहे हैं लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि अब होम आइसोलेशन 7 दिन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर 3 दिन तक सिम्टम्स ना दिखे तो दोबारा टेस्ट करवाने की ज़रूरत नहीं है.
जैन ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि ओमिक्रोन लहर को देखते हुए जो पाबंदियां लगाई गई हैं, वो ज़रूरी थीं क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा है सख्ती बरतना. उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन बन्द नही किया गया है.
जैन ने बताया कि पहले के मुकाबले 6 गुना पेशेंट कम हैं. इसे माइल्ड कहेंगे या नहीं ये एक्सपर्ट ही बताएंगे लेकिन अस्पतालों में कम मरीज़ हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से जो इफेक्टेड हो रहे हैं, वो हेल्थ वर्कर भी अब 7 दिन में काम पर लौट आएंगे. हम सभी को एक साथ काम पर नहीं लगाते, इसलिए कोरोना के इलाज में दिक्कत नहीं आएगी.
जैन ने कहा कि दिल्ली में भले ही 30 हज़ार से ज्यादा ऐक्टिव केसे हैं लेकिन उनमें से मात्र 24 ही वेंटिलेटर पर हैं. जैन ने कहा कि लोकनायक अस्पताल में 30 गर्भवती महिलाएं कोविड पॉजिटिव हैं लेकिन उनमें कोई सिम्टम्स नही हैं. अस्पतालों में कहा जा सकता है को मोरबिट वाले ज्यादा लोग एडमिट हुए हैं.
दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 15 हज़ार से ज्यादा नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 15% के पार
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली वासी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हैं तो कोरोना की लहर पर समय रहते काबू पाया जा सकता है. कल दिल्ली में कोरोना के 15,097 नए मामले सामने आए थे. यह 8 मई, 2021 के बाद का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह एक दिन पहले आए नए मामलों से 41.5 फीसदी ज्यादा भी है.