दिल्ली : LG ने 10,285 होम गार्ड की भर्ती को दी मंजूरी, सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को तरजीह देने के निर्देश 

भर्ती के बाद होमगार्ड के तहत चयनित लोगों को प्रति माह 25,000 रुपये मिलेंगे. चयन प्रक्रिया के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को 10 बोनस पॉइंट दिए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उपराज्‍यपाल ने कहा कि मार्च 2024 तक होमगार्ड का चयन पूरा कर लिया जाएगा. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली (Delhi) के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना (Vinai Kumar Saxena) ने होम गार्ड की भर्ती (Home Guard Recruitment) को मंजूरी दे दी है. दिल्‍ली में 10,285 होम गार्ड की भर्ती की जाएगी. दिल्ली में आज होम गार्ड इनरोलमेंट की समीक्षा बैठक के बाद उपराज्यपाल दफ्तर की ओर से यह जानकारी दी गई है. उपराज्‍यपाल ने निर्देश दिया है कि भर्ती में चयन के दौरान एक्‍स्‍ट्रा क्रेडिट के जरिए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स (Civil Defense Volunteers) को तरजीह दी जाए. साथ ही उपराज्‍यपाल ने कहा कि मार्च 2024 तक चयन पूरा किया जाए, पहले यह समय सीमा जून 2024 तय की गई थी. 

भर्ती के बाद होम गार्ड के तहत चयनित लोगों को प्रति माह 25,000 रुपये मिलेंगे. चयन प्रक्रिया के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को 10 बोनस पॉइंट दिए जाएंगे. 

पहले अधिकतम 60 वर्ष तक के व्यक्ति की होम गार्ड के तौर पर भर्ती हो सकती थी, लेकिन अब इसे घटाकर अधिकतम 45 वर्ष कर दिया गया है. पहले इसके लिए कम से कम आपको दसवीं पास होना अनिवार्य था, लेकिन अब कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य होगा. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पोस्ट के लिए भी इतनी ही शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है. 

Advertisement
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का रखा जाएगा ध्‍यान 

होम गार्ड चयन के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के सीनियर अधिकारी भी शामिल होंगे. चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए पूरी प्रक्रिया के दौरान सीसीटीवी कैमरों से वीडियोग्राफी होगी. 

Advertisement
अगले साल फरवरी में भर्ती परीक्षा, मार्च में परिणाम 

भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा. अगले साल फरवरी के पहले हफ्ते में शारीरिक दक्षता एवं माप परीक्षण (Physical Measurement and efficiency test) होगा. इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस टेस्ट और उसके बाद मार्च 2024 में नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

Advertisement
31 अक्‍टूबर को हटाए गए थे सिविल डिफेंस वालंटियर 

31 अक्टूबर को दिल्ली के 10,792 सिविल डिफेंस वालंटियर को यह कहकर हटा दिया गया था कि उनकी नियुक्ति का तरीका गलत था और उनसे जो काम लिया जा रहा था वह भी नियम के तहत नहीं लिया जा सकता. ज्यादातर सिविल डिफेंस वालंटियर दिल्ली की बसों में बस मार्शल के तौर पर काम कर रहे थे. 

Advertisement
इस मामले में सहमत थे उपराज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री 

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों इस बात पर सहमत थे कि इन सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को ही होम गार्ड के तौर पर लगाया जाना चाहिए, जिससे इनकी आजीविका पर भी संकट ना हो और उनके अनुभव का भी लाभ मिल सके. 

ये भी पढ़ें :

* LG ने केजरीवाल सरकार की विजिलेंस रिपोर्ट को स्वीकारने से किया इनकार, बताया- 'पूर्वाग्रह से ग्रस्त'
* बारापुला एलिवेटेड रोड के फेज-3 के निर्माण के लिए LG ने दूर की अंतिम बाधा, जमीन अधिग्रहण को मंजूरी
* "मुख्‍य सचिव को तुरंत करें सस्‍पेंड": केजरीवाल सरकार ने उपराज्‍यपाल को भेजी रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking