Delhi Hit and Drag : कार चालक ने बाइक सवार महिला को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बाइकसवार लड़की के साथ जा रहा था, लेकिन तभी अचानक उसकी बाइक बीच सड़क में रुक जाती है और पीछे से आ रही स्विफ्ट कार, उससे टकरा जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने उसकी स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक शख्स ने लड़की पर स्विफ्ट कार चढ़ा दी. इस घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है और यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बाइकसवार लड़की के साथ जा रहा था, लेकिन तभी अचानक उसकी बाइक बीच सड़क में रुक जाती है और पीछे से आ रही स्विफ्ट कार, उससे टकरा जाती है. इस वजह से लड़की नीचे गिर जाती है और कार चालक उसके ऊपर से अपनी कार चढ़ाता हुआ 100 मीटर तक उसे घसीटता हुआ ले जाता है. इसके बाद वह मौके से फरार हो जाता है. 

सूत्रों के मुताबिक, लड़की का नाम अबीबा है और वो गाजियाबाद में एक आरओ की दुकान में काम करती है. यह घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है. घटना के बाद मामला पुलिस में दर्ज किया गया और पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस ने उसकी स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान