शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष बाण को फ्रीज करने का मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग के फैसले को सही ठहराने के हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती दी है.दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल जज की पीठ ने चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने के आदेश को बरकरार रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दिल्ली हाई कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया.

शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष बाण को फ्रीज करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने का मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया.

उद्धव ठाकरे की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "चुनाव आयोग ने हमारा पक्ष सुने बिना ही हमारी पार्टी का सिंबल सील कर दिया. आज तक इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने फैसले में कहा था कि प्रारंभिक आपत्ति नहीं सुनी जा सकती. हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण चाहते है. कोर्ट ऐसा कैसे कह सकती है? चुनाव आयोग के सामने भी इस पर आपत्ति उठाई थी. सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लंबित है. उनका कहना है कि दो दल हैं, लेकिन कोई गुट नहीं है.

उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग के फैसले को सही ठहराने के हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती दी है.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल जज की पीठ ने चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने के आदेश को बरकरार रखा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

नोएडा में चार साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ कर दबोचा, अस्पताल में अभी है भर्ती
छत्तीसगढ़ में 27 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे शख्स की गोली मारकर हत्या : पुलिस
'अग्निवीरों' और नियमित सैनिकों के लिए अलग-अलग वेतन को कैसे उचित ठहरा सकते हैं? : केंद्र सरकार से दिल्ली हाई कोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 7: Russia का Ukraine पर बड़ा Missile और Drone Attack | Zelenskyy |Putin