मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर नोटिस जारी करने को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)

बुधवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. निचली अदालत 30 सितंबर तक मनी लॉन्ड्रिंग के ट्रायल पर रोक लगाने, जमानत याचिका को टालने और मामले की सुनवाई कर रहे जज को बदलने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर नोटिस जारी करने को चुनौती देने के लिए  सत्येंद्र जैन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है.

निचली अदालत के प्रमुख जज और सत्र जज विनय कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया था और 30 सितंबर को केस को ट्रांसफर करने अगली सुनवाई निर्धारित की थी. अब सुप्रीम कोर्ट के वकील सिब्बल द्वारा तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख करने के बाद जस्टिस डी वाईचंद्रचूड़ ने कहा कि ASG एस वी राजू जब आ जाएंगे, तो आज ही इस पर सुनवाई करेंगे. 

ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ 2017 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित धन शोधन के मामले में जैन और दो अन्य को गिरफ्तार किया था. जैन पर कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन करने का आरोप लगाया गया था.

बता दें कि सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था. 57 साल के सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. 
ये भी पढ़ें:-
राजू श्रीवास्तव का सफर नहीं था आसान, कभी मुंबई में ऑटो चलाकर गुजारा करते थे गजोधर भैया
Sperm Count की समस्या से हर पुरुष है परेशान, शोध में आया इस तरह दूर करें ये प्रॉब्लम

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: लालू परिवार में मार? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article