दिल्‍ली सरकार ने जी-20 की तैयारियों के लिए केंद्र से मांगा फंड, सिसोदिया बोले - 927 करोड़ की जरूरत

मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर जी 20 की तैयारियों को तेजी से पूरा करने के लिए राशि उपलब्‍ध कराने की मांग की है. अपनी चिट्ठी में सिसोदिया ने कहा कि जी 20 की बैठक दिल्‍ली में होना गर्व की बात है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जी 20 की बैठक दिल्‍ली में होना गर्व की बात है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

देश में जी- 20 कार्यक्रमों की मेजबानी लगातार जारी है. देश के विभिन्‍न राज्‍यों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए राज्‍य सरकारें विभिन्‍न स्‍तर पर तैयारियों में जुटी हैं. दिल्‍ली में भी जी-20 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ऐसे में दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने केंद्र सरकार से जी-20 के लिए फंड की मांग की है. इसे लेकर दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को चिट्ठी लिखी है. 

मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर जी 20 की तैयारियों को तेजी से पूरा करने के लिए राशि उपलब्‍ध कराने की मांग की है. अपनी चिट्ठी में सिसोदिया ने कहा कि जी 20 की बैठक दिल्‍ली में होना गर्व की बात है. सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय बजट में दिल्‍ली सरकार को कोई फंड नहीं मिलता है, इसलिए केंद्र सरकार जी 20 की तैयारियों के लिए अतिरिक्‍त फंड उपलब्‍ध कराए. 

साथ ही उन्‍होंने अपने पत्र में केंद्र सरकार से कहा है कि जी 20 की विशेष तैयारियों के लिए 927 करोड़ रुपये की जरूरत है. 

बता दें कि भारत को हाल ही में जी 20 की अध्‍यक्षता मिली है, ऐसे में इस साल देश जी-20 की 50 से अधिक शहरों में 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करेगा. इसके लिए विभिन्‍न राज्‍य काफी वक्‍त से विशेष तैयारियों में जुटे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "मुंबई ट्रेन धमाके के दोषी को किताबें उपलब्ध कराएं" : दिल्ली HC ने नागपुर केंद्रीय जेल के अधीक्षक को दिए निर्देश
* "मेरे बंदे पर भरोसा करें", आबकारी केस में ED की चार्जशीट के आरोप पर केजरीवाल बोले - ये पूरा फिक्शन
* पंजाब का उदाहरण दे AAP फिर उपराज्‍यपाल पर भड़की, मनीष सिसोदिया ने कहा- कानून का न करें दुरुपयोग

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Balasaheb Thackeray के उत्तराधिकारी पर क्या बोले Vageesh Saraswat | NDTV India
Topics mentioned in this article