दिल्‍ली में अब होगी शराब की Home Delivery, मोबाइल एप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिये कर सकेंगे ऑर्डर

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 'शराब की डिलीवरी किसी भी छात्रावास, कार्यालय या संस्थान में नहीं की जाएगी. केवल होम डिलीवरी होगी.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
“Liquor Home Delivery: दिल्ली सरकार ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021 लागू करने का निर्णय लिया है
नई दिल्ली:

दिल्ली में अब शराब की होम डिलीवरी हो सकेगी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021 लागू की है, नए नियम के मुताबिक 'मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर करके भारतीय शराब या विदेशी शराब की होम डिलीवरी L-13 लाइसेंस के जरिए की जा सकेगी. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 'शराब की डिलीवरी किसी भी छात्रावास, कार्यालय या संस्थान में नहीं की जाएगी. केवल होम डिलीवरी होगी.'दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक L-13 लाइसेंस एक मौजूदा व्यवस्था है जिसमें संशोधन किया गया है, लेकिन L-13 लाइसेंस या होम डिलीवरी का लाइसेंस अभी तक किसी को नहीं मिला है

खट्टर vs केजरीवाल: वैक्‍सीन के मुद्दे पर दिल्‍ली के CM का हरियाणा के CM पर 'पलटवार'

गौरतलब है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2010 में भी शराब की होम डिलीवरी के लिए प्रावधान थे लेकिन ई-मेल या फैक्स के जरिए ही इसके लिए रिक्वेस्ट भी जा सकती थी लेकिन दिल्ली में कभी भी शराब की होम डिलीवरी नहीं हुई. दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, 2020 में जब मई महीने में लॉकडाउन खोला गया था तो शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी थी. ऐसा दूसरे राज्यों में भी देखा गया जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी और कहा था कि राज्यों को कोरोना और देह से दूरी के मद्देनजर शराब की होम डिलीवरी पर विचार करना चाहिए. दिल्ली सरकार ने पिछले साल शराब की होम डिलीवरी पर विचार किया लेकिन पाया कि मौजूदा व्यवस्था के तहत शराब की होम डिलीवरी संभव नहीं इसलिए पॉलिसी में संशोधन किए हैं.

कौन कर सकता है ऑर्डर 
ऑनलाइन डिलीवरी पर भी कुछ बंदिशें लगाई गई हैं. कुछ राज्‍यों में, जहां ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत दी गई है, वहां लोगों को ऑर्डर प्‍लेस करने के पहले परमिट हासिल करना जरूरी होगी जबकि कुछ अन्‍य राज्‍यों में आय का प्रूफ ऑर्डर प्‍लेस करने के लिहाज से पर्याप्‍त होगा. हालांकि दिल्‍ली सरकार ने  मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिये शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है लेकिन लाइसेंस होल्‍डर को किसी भी छात्रावास, कार्यालय या संस्थान में डिलीवरी की इजाजत नहीं होगी.  केवल होम डिलीवरी होगी. शराब की दुकानों को भी दिल्‍ली में होम डिलीवरी की इजाजत नहीं दी गई है. 

Advertisement

राजस्थान में स्वास्थ्य केंद्रों में बिना इस्तेमाल किए फेंकी जा रही वैक्सीन

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज
Topics mentioned in this article