जेल से रंगदारी मांगने का मामला : आरोपी को रिमांड पर लेगी EOW, कई खातों में ट्रांसफर हुए हैं पैसे

सुकेश चंद्र शेखर खुद को  एक बड़ा सरकारी अधिकारी बताकर बिजनेसमैन के खिलाफ शुरू हुई एक इन्क्वारी को सेटल कराने की बात करके पैसा ऐंठ रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुकेश चंद्र स्पूफिंग के जरिये ये कर रहा था, जिसमे पीड़ित को इसका नंबर बताए गए बड़े अधिकारी को ही दिखता था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आरोपी चंद्रशेखर के पास से जेल के बैरेक से पुलिस को 2 मोबाइल फ़ोन भी मिले थे.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की रोहिणी जेल के अंदर से 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की इकनोमिक ऑफेन्स विंग (EOW) आरोपी सुकेश चंद्र शेखर को रिमांड पर लेगी. शेखर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 8 अगस्त को गिरफ्तार किया था. उस पर जेल में बैठकर बिजनेसमैन से 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप हैं.

अब जांच में पता चला है कि रंगदारी की रकम 50 करोड़ से ज्यादा 200 करोड़ तक है. ये रंगदारी अलग-अलग कारोबारियों से मांगी गई थी. जांच में सामने आया है कि कई अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए थे लेकिन एग्जेक्ट अमाउंट और बैंक अकाउंट फाइनेंशियल ट्रेल की जांच के लिए अब आर्थिक अपराध शाखा आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू करेगी.

रंगदारी मांगने की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 8 अगस्त को रोहिणी जेल में छापा मारकर इसे गिरफ्तार किया था. आरोपी शेखर के बैरेक से पुलिस को 2 मोबाइल फ़ोन भी मिले थे.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने IB बोर्ड के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर, जानिए इसके बारे में

सुकेश चंद्र शेखर खुद को  एक बड़ा सरकारी अधिकारी बताकर बिजनेसमैन के खिलाफ शुरू हुई एक इन्क्वारी को सेटल कराने की बात करके पैसा ऐंठ रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुकेश चंद्र स्पूफिंग के जरिये ये कर रहा था, जिसमे पीड़ित को इसका नंबर बताए गए बड़े अधिकारी को ही दिखता था.

Advertisement

रिक्शा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक शख्स को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

जांच में पुलिस को पता चला है कि ये इसी तरह से कई बड़े बिज़नेस मैन से सैकड़ों करोड़ रुपये ऐंठ चुका था. इसी की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा सुरेश को रिमांड पर लगी. सुकेश चंद्र शेखर ने टीटीवी दिनाकरन को भी चुनाव चिन्ह दिलाने का झांसा देकर 2 करोड़ रुपये लिए थे. इस मामले का खुलासा होने पर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया था. जेल के अंदर से चल रहे इस मामले को लेकर जेल प्रशासन पहले ही जेल के 5 अधिकारियों का ट्रांसफर मंडोली जेल कर चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI