दिल्ली शराब घोटाला: ED ने YSRCP सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गिरफ्तार

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में ईडी ने हाल ही में पंजाब के कारोबारी गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था. गौतम मल्होत्रा ​​​​पूर्व विधायक (SAD) ​​दीपक मल्होत्रा ​​के बेटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले एक सप्ताह के अंदर इसी केस में ये तीसरी गिरफ़्तारी हुई है. 

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मगुंता राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया है, जो कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress party) के सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राघव बालाजी ग्रुप नाम की कंपनी का मालिक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद का बेटा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर इस केस में ये तीसरी गिरफ़्तारी हुई है. 

ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति में ‘‘अनियमितताओं'' से जुड़े धन शोधन के मामले में पंजाब के कारोबारी गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ पूर्व में काम करने वाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी गिरफ्तार किया गया था.

त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित

गौतम मल्होत्रा शराब बनाने की बड़ी कंपनी ओएसिस ग्रुप के डायरेक्टर और ​​​​पूर्व विधायक (SAD) ​​दीपक मल्होत्रा ​​के बेटे हैं. इनपर कार्टेलाइजेशन में भूमिका निभाने के आरोप के अलावा अवैध पैसा और अपराध की आय को ट्रांसफर करने का भी आरोप है. 

प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने दावा किया है कि 'साउथ ग्रुप' के नाम से जानी जाने वाली एक लॉबी की मिलीभगत और रिश्वत लेकर दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति को संशोधित करते हुए अनियमितताएं की गईं. सीबीआई के अनुसार कविता के पूर्व ऑडिटर बुची बाबू ने मामले में 'साउथ ग्रुप' का प्रतिनिधित्व किया. एजेंसी ने सहयोगी नहीं करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया था.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK