दिल्ली के मोहन गार्डन के पार्क में मिला 25 साल की युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

हर्षवर्धन ने कहा कि परिस्थितियों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के मोहन गार्डन में मिला युवती का शव
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन में 25 साल की युवती का शव मिला है. शव पर गला घोंटने के निशान हैं. पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी थी. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि शव मोहन गार्डन थाने के भगवती उद्यान इलाके में मिला. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है क्योंकि महिला के शरीर पर गला घोंटने के निशान हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.

हर्षवर्धन ने कहा, "परिस्थितियों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं." पुलिस घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी जांच कर रही है ताकि शामिल अपराधियों की पहचान का पता लगाया जा सके और घटनाओं का क्रम स्थापित किया जा सके.

ये VIDEO भी देखें- खेती के लिए बारिश के पानी का कैसे सदुपयोग कर रहे 'जल योद्धा' अयप्‍पा मसागी ? देखें ये रिपोर्ट 

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article