पैसों का लेनदेन और अवैध संबंध...दंपति ने की पूर्व कर्मचारी की हत्या

हाशिब ने अपनी पत्नी पर दबाव बनाया और सचिन को संगम विहार स्थित घर पर बुलाकर उसकी चाकू घोपकर हत्या कर दी. बाद में लाश को डासना इलाके में डंप कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाशिब से सचिन का पैसों को लेकर विवाद चल रहा है. सचिन ने हाशिब से 2 लाख रुपये लिए थे. 
नई दिल्ली:

दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले एक कारोबारी ने पत्नी के साथ मिलकर अपने पूर्व कर्मचारी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार हाशिब को संदेह था कि उसके पूर्व कर्मचारी सचिन का उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं. इस संदेह में उसने सचिन को मार डाला. इस वारदात में उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया. पुलिस के मुताबिक सचिन कनॉट प्लेस इलाके में एक खाने की दुकान पर काम करता था और 31 मार्च से लापता था. पैसों के लेनदेन और अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की गई. 

पुलिस ने सचिन की कॉल डिटेल्स खंगाली तो आखिरी लोकेशन दिल्ली के संगम विहार इलाके की आई. जांच में पुलिस को पता चला कि पहले सचिन संगम विहार इलाके के ही हाशिब खान के पास काम किया करता था. हाशिब से सचिन का पैसों को लेकर विवाद चल रहा है. सचिन ने हाशिब से 2 लाख रुपये लिए थे. 

पुलिस ने हाशिब और उसकी पत्नी से पूछताछ की तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चली की सचिन की हाशिब की पत्नी से दोस्ती थी. इस रिश्ते का हाशिब को पता चल गया था. जिसके बाद हाशिब ने अपनी पत्नी पर दबाव बनाया और सचिन को संगम विहार स्थित घर पर बुलाकर उसकी चाकू घोपकर हत्या कर दी. बाद में लाश को डासना इलाके में डंप कर दिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: मैनहोल में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत, पिता ने अथॉरिटी पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

VIDEO -

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: जगह-जगह Landslide..रास्ते से पत्थर हटाकर आगे बढ़ी NDTV टीम | Ground Report