Delhi Coronavirus Update: लगातार 5वें दिन किसी मरीज की मौत नहीं, 34 मरीज ठीक होकर गए घर 

24 घंटे में कुल 46,169 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 43,916 RTPCR टेस्ट और 2253 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल 3,16,56,157 टेस्ट किए जा चुके हैं. शहर में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 119 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना से मरने वालों का कुल आकंड़ा 25,100 बना हुआ है. 
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्‍ली में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा कोरोना बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल 14,41,748 लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है. 24 घंटे में 34 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 14,16,255 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं लगातार पांचवें दिन किसी की मौत नहीं हुई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का कुल आकंड़ा 25,100 बना हुआ है. 

भारत में 7,350 नए COVID-19 केस हुए दर्ज, कल की तुलना में 5.5 फीसदी कम

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 393 है. जिनमें से 199 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में कुल 46,169 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 43,916 RTPCR टेस्ट और 2253 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल 3,16,56,157 टेस्ट किए जा चुके हैं. शहर में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 119 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

दो घंटे में ओमिक्रॉन का पता लगाएगी ये किट, भारतीय वैज्ञानिकों ने की तैयार

Featured Video Of The Day
Comedian Asrani Dies At 84 | कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article