दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 नए मामले, नहीं हुई एक भी मौत

Delhi Corona Cases Update : देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई. वैसे यहां अब तक कोरोना के चलते  25,083 लोग जान गंवा चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 41 नए केस दर्ज किए गए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi Corona Cases Update : देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई. वैसे यहां अब तक कोरोना के चलते  25,083 लोग जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर  0.05 फीसदी है जबकि यहां एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्‍या 414 है. इन सक्रिय मरीजों में से  होम आइसोलेशन में 107 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. बीते 24 घंटों में सामने आए 41 केस के साथ ही दिल्‍ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,38,082 तक पहुंच गया है.  24 घंटे में 13 मरीज डिस्चार्ज हुए  और यह आंकड़ा 14,12,585 हो गया है. 24 घंटे में हुए 75,079 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,61,97,400 (RTPCR टेस्ट 51,328 एंटीजन 23,751) तक पहुंच गया है.  कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 100 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

दिल्‍ली के विपरीत देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले बढ़े हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  37,875 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 33,096,718 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 391,256 हो  गई है.  पिछले 24 घंटे में 39,114 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 32,264,051 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से कल से 27.2 फीसदी ज़्यादा 369 लोगों की मौत हुई. अब तक कोरोना से कुल 441411 मौतें हो चुकी हैं. पिछले 24घंटे में 78,47,625 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल वैक्सीन की 70,75,43,018 डोज लग चुकी हैं.

- - ये भी पढ़ें - -
* BJP ने पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्‍त किए
* 'मायावती और कांग्रेस अच्छे सहयोगी नहीं, यूपी में अकेले चुनाव लड़ेंगे : अखिलेश यादव
* महाराष्ट्र के मंत्री ने माना, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आई, फिर लगेंगी पाबंदियां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 6: Patna में आज INDIA Alliance की अहम बैठक | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy