दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले, किसी मरीज की नहीं हुई मौत

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में किसी भी मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,088 है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में किसी भी मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,088 है.दिल्‍ली में इस समय कोरोना संक्रमण दर  0.1 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 398 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 118 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

पिछले 24 घंटे में सामने आए 34 केस के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के केसों का कुल आंकड़ा 14,39,000 हो गया है. बीते 24 घंटे में 22 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,13,514 है.24 घंटे में हुए 34,038 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,78,90,198 (RTPCR टेस्ट 26,258 एंटीजन 7780) है.  कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 93 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

दिल्‍ली की ही तरह भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों की संख्‍या में कमी आ रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के  20,799 नए केस सामने आए हैं. साथ ही एक्टिव केस में कमी आई है. देश में एक्टिव केस का आंकड़ा कुल मामले के एक प्रतिशत से नीचे (0.78 प्रतिशत) है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 4,48,997 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* कोरोना से मौत होने पर परिवार को 50 हजार का मुआवजा, केंद्र की योजना पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
* यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा- किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले कामयाब नहीं होंगे
* यूपी में मंत्रियों के दौरे के दौरान हिंसा में मारे गए 8 लोगों में से 4 किसान: प्रमुख 10 बातें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Black Monday: भारतीय शेयर बाजार को तगड़ा इटका | Share Market | Stock Market Today | Sensex | Nifty