दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में सामने आए 29 नए मामले

Delhi Corona Cases Today: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.05 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 371 है.  इनमें से 118 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के कुल 29 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 14,38,714 हो गई है. पूरी दिल्ली में कोविड से अब तक कुल 25,085 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.05 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 371 है.  इनमें से 118 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी दर्ज की गई है.

Coronavirus India Live Updates: देश में COVID के नए मामलों में आई कमी, एक्टिव केस भी 1 फीसदी से नीचे

दिल्ली में फिलहाल रिकवरी दर 98.23 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 37 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक दिल्ली में कुल 14,13,258 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

रोहिणी कोर्ट शूटआउट केस: दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट CP बोले, "बड़े गैंग के ज़्यादातर अपराधी सलाखों के पीछे"

राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में कुल 62,546 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. अब तक यहां कुल जांच किए गए सैंपल की संख्या 2,74,09,022 है. इनमें से 45,525 RTPCR टेस्ट और  17,021 एंटीजन टेस्ट हैं. हालांकि, दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अभी भी 95 है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: CM बनने को लेकर Kalpana Soren ने क्या कहा?