हैदराबाद में खैरताबाद पंडाल में स्थापित 69 फुट ऊंची गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन भी भव्य रहा. 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' की विदाई जुलूस में लाखों श्रद्धालु पहुंचे. वह भक्ति रस में डूबे हुए थे. विसर्जन के दौरान शहर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी और भक्तजन ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते दिखे.