दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मामले, लगातार दूसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 22 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना के कारण यहां लगातार दूसरे दिन एक भी मौत दर्ज नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,090 है जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 22 नए केस दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi Corona Cases update: देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 22 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना के कारण यहां लगातार दूसरे दिन एक भी मौत दर्ज नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,090 है जबकि कोरोना संक्रमण दर  0.05 फीसदी है.दिल्‍ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 311 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 99 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

 24 घंटे में सामने आए 22 केसों के साथ ही कोरोना केसों कुल आंकड़ा 14,39,488 हो गया है, बीते 24 घंटे में 21 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर मरीजों का कुल आंकड़ा 14,14,087 है. 24 घंटे में हुए 42,563 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,88,54,902 (RTPCR टेस्ट 35,063 एंटीजन 7500) है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 96 जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत ने गुरुवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है. देश ने आज कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना  (Coronavirus) के 18, 454 नए केस सामने आए और 160 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है जो कि पिछले मार्च से अब तक सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 17,561 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या  3,34,95,808 हो गई है.

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,831 है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी 1.34 प्रतिशत है जो कि पिछले 118 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.48 प्रतिशत है जो कि पिछले 52 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 48,08,665 डोज दी गईं. 

- - ये भी पढ़ें - -
* "100 करोड़ का कीर्तिमान, जानिए भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के 10 अहम पड़ाव
* "करीब 15 मिनट हुई शाहरुख और आर्यन खान में बातचीत, बीच में थी शीशे की दीवार
* "Video: मासूम बेटी को साथ लिए ड्यूटी करने वाली DSP मोनिका सिंह से खुद मिलने आए CM शिवराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: MVA | Mahayuti | Hemant Soren | Israel Labanon War | अन्य बड़ी खबरें