दिल्ली आ रही स्पाइसजेट विमान के इंजन में हवा में लगी आग, पटना में आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

पायलय और एयरक्रू की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है. 

पटना:

पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट की विमान के इंजन में शनिवार को आग लगने के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट और एयरक्रू की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है. मिली जानकारी अनुसार 191 यात्रियों और चालक दल से भरी स्पाइसजेट विमान 737-800 विमान के बाएं इंजन में टेकऑफ कुछ मिनटों बाद ही एक पक्षी के टकराने के कारण आग लग गई. 

स्थानीय लोगों ने दी आग लगने की सूचना

स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना दी गई, जिसके बाद पटना हवाई अड्डे पर उसे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. उड्डयन नियामक के अनुसार, पक्षी के टकराने के परिणामस्वरूप इंजन में आग लग गई, जिसे बाद में प्रक्रिया के अनुसार बंद कर दिया गया. घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. 

पटना डीएम ने कही ये बात

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा, " स्थानीय लोगों द्वारा विमान में आग लगने की जिला और हवाईअड्डा अधिकारियों को सूचना दी गई. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का कारण तकनीकी खराबी है. इंजीनियरों की टीम आगे विश्लेषण कर रही है." इधर, पैसेंजर्स फर्स्ट पर्सन अकाउंट का कहना है कि पायलट उन्हें आश्वासन देते रहें लेकिन यह सब हुआ यानी 10 मिनट के भीतर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

यह भी पढ़ें -

मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को ब्‍लैंक चैक का दिया ऑफर, कमिश्‍नर से मिला ये जवाब

राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए BJP की पहली समन्वय समिति की बैठक आज, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण ऐलान

Topics mentioned in this article