VIDEO : दिल्ली में BJP नेता को ऑफिस में घुस कर मारी गोली, मौत, आरोपी फरार

पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने के लिए तीन आरोपी एक ही बाइक से आए थे. इनमे से दो आरोपी बीजेपी नेता के दफ्तर में चले गए जबकि एक बाहर ही बाइक पर उनका इंतजार करता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली में अपराधियों ने बीजेपी नेता की हत्या
नई दिल्ली:

दिल्ली में इन दिनों आरोपी के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक उदाहरण शुक्रवार को द्वारका में देखने को मिला. यहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता की उनके दफ्तर में घुसकर ही हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक बीजेपी नेता की पहचान सुरेंद्र मटियाला के रूप में की है. 

बदमाशों ने मारी चार से पांच गोली

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला अपने भतीजे के साथ कार्यालय में बैठकर टीवी देख रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात हमलावर, जिन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था, अंदर आए और पहले मटियाला के साथ मारपीट करने लगे. इससे पहले की वो कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बीजेपी नेता पर चार से पांच राउंड की फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि, हत्या का यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस फिलहाल इसी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

बाइक से आए थे अपराधी

पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने के लिए तीन आरोपी एक ही बाइक से आए थे. इनमे से दो आरोपी बीजेपी नेता के दफ्तर में चले गए जबकि एक बाहर ही बाइक पर उनका इंतजार करता रहा. बाद में आरोपी जब सुरेंद्र मटियाला की हत्य कर निकले तो सभी इसी बाइक से मौके से फरार हो गए. 

पीड़ित परिवार को किसी पर शक नहीं

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता के पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें हत्या के पीछे किसी पर कोई शक नहीं है. लेकिन जिस तरह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है, उसे देखकर पुलिस को शक हो रहा है कि हो ना हो इसके पीछे कोई आपसी रंजिश हो. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में की जांच में जुटी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: भव्य मंच सज गया! जानें कब हुई शुरुआत | NDTV | Bollywood
Topics mentioned in this article