दिल्ली की आबोहवा लगातार हो रही जहरीली, एयर क्वालिटी बहुत खराब

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख निगरानी स्टेशनों-एनएसआईटी द्वारका (411), जहांगीरपुरी (407), विवेक विहार (423), वजीरपुर (412) और आनंद विहार (468) में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 रहा.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 70 प्रतिशत थी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख निगरानी स्टेशनों-एनएसआईटी द्वारका (411), जहांगीरपुरी (407), विवेक विहार (423), वजीरपुर (412) और आनंद विहार (468) में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए निर्माण समेत इन गतिविधियों पर पाबंदी

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है. मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.

VIDEO: देश में होगा वायुसेना के मालवाहक विमान C-295 का निर्माण, आज पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर आतंकी हमले के आतंकियों की पहली तस्वीर | Jammu Kashmir | Amit Shah