Delhi Pollution : बिगड़ते जा रही हवा, आनंद विहार का AQI पहुंचा 400 के पार, सांस लेना हुआ दूभर

सुबह से ही दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में धुएं की चादर देखने को मिलने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दीवाली का त्योहार आने को है लेकिन इससे पहले दिल्ली की आवोहवा लगातार खराब हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को हो रही है. सुबह से ही दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में धुएं की चादर देखने को मिलने लगती है. प्रशासन के बड़े-बड़े दावे और वादों के बाद भी हवा की गुणवत्ता सुधर नहीं रहे है. हालांकि, दिल्ली को पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिली है. 

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 रहा. वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 216, गुरुग्राम में 233 गाजियाबाद में 375, ग्रेटर नोएडा में 346 और नोएडा में 320 अंक रहा.

ध्यान दें: एक हेल्थी बॉडी के लिए 0-50 AQI बेस्ट माना जाता है

दिल्ली का इलाका

AQI @ 6.00AM

कौन सा 'जहर'

कितना औसत
आनंद विहार405 PM2.5 लेवल हाई296
मुंडका314PM 2.5 लेवल हाई245
वजीरपुर282PM 2.5 लेवल हाई263
जहांगीरपुरी284PM 10 लेवल हाई284
आरके पुरम-PM 2.5 लेवल हाई-
ओखला 215PM 2.5 लेवल हाई202
बवाना264PM 2.5 लेवल हाई264
विवेक विहार255PM 2.5 लेवल हाई255
नरेला218PM 2.5 लेवल हाई218
अशोक विहार248PM 2.5 का लेवल248
द्वारका253PM 2.5 लेवल हाई253
पंजाबी बाग300PM 2.5 का लेवल हाई300
रोहिणी246PM 10 लेवल हाई246

दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर पहुंच गया है. जिसमें आनंद विहार में 405, जहांगीरपुरी में 408, नेहरू नगर में 405, विवेक विहार में 403 अंक बना हुआ है. वहीं इसके अलावा दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच बना हुआ रहा. जिसमें अलीपुर में 400, अशोक विहार में 384, आया नगर में 329, बवाना में 398, चांदनी चौक में 318, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 346 और डीटीयू में 318 रहा.

इसके अलावा द्वारका सेक्टर 8 में 339, आईजीआई एयरपोर्ट में 324, आईटीओ में 361, लोधी रोड में 305, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 370, मंदिर मार्ग में 352, मुंडका में 362, नरेला में 355, एनएसआईटी द्वारका में 349, नॉर्थ कैंपस डीयू में 367, ओखला फेस 2 में 347, पटपड़गंज में 340,पंजाबी बाग में 368, पूसा में 325, रोहिणी में 381, शादीपुर में 343, सिरी फोर्ट में 332, सोनिया विहार में 400, श्री अरविंदो मार्ग में 318, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ रहा.

वहीं दिल्ली के तीन इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच रहा, जिसमें दिलशाद गार्डन में 281, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 292, नजफगढ़ में 266 दर्ज किया गया.

Advertisement

पराली है दिल्ली एनसीआर की हवा खराब होने का सबसे बड़ा कारण

दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब होने का सबसे बड़ा कारण पंजाब-हरियाणा समेत पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाना है. इस मौसम में हर साल पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है. दीवाली में महज 4 दिन बचे हैं लेकिन लवा में घुल रहा जहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों को देखा जाए तो साल 2021 से अब तक अक्टूबर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है. 

Featured Video Of The Day
Bandra Terminal Stampede: स्टेशन पर भगदड़ के बाद परेशानी का मंजर, वीडियो आया सामने