देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 28 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection in Delhi) के कारण कोई मौत नहीं हुई है. वैसे यहां अब तक कोरोना के चलते 25,085 लोग जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Corona infection Rate in Delhi) 0.04 फीसदी है, जबकि यहां एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्या 387 है. इन सक्रिय मरीजों में से होम आइसोलेशन में 130 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.
दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 नए मामले, 0.06 फीसदी हुई संक्रमण दर
बीते 24 घंटों में सामने आए 28 केस के साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,38,497 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 45 मरीज डिस्चार्ज हुए और यह आंकड़ा 14,13,025 हो गया है. 24 घंटे में हुए 63,302 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,69,53,206 (RTPCR टेस्ट 45,250 एंटीजन 18,052) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 103 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.