दिल्ली के एक अस्पताल में 19 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता अपनी ननद के एटेंडेंट के तौर पर एलएनजेपी अस्पताल के न्यू मेडिसिन ब्लॉक में रहती है. पुलिस के अनुसार 19 और 20 जुलाई की रात करीब 2 बजे, जब वह ग्राउंड फ्लोर पर गई, तो वापस लौटते समय एक व्यक्ति ने उसे रोका और उसके करीब आने की कोशिश की.
पुलिस ने आरोपी शख्स की पहचान मनीष के रूप में की है. मनीष दिल्ली के शहादरा का रहने वाला है. पुलिस ने उसे घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में पता चला है कि मनीष की मां अस्पताल में भर्ती है और वह उनके अटेंडेंट के तौर पर वहां रुका था. मनीष एक प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड की मौकरी करता है. इस घटना को लेकर पुलिस ने आईपी एस्टेट थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.