दिल्ली: हौज खास में कार सवार की टक्कर से 12 साल के बच्चे की मौत

दिल्ली (Delhi) के हौजखास (HauzKhas) इलाके में अगस्त क्रांति मार्ग पर एक स्कोडा कार सवार ने 2 लड़कों को टक्कर (Collides) मार दी. जिसमें 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस मामले में पुलिस ने 34 साल के रईसजादे धनंजय मलिक को गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के हौजखास (HauzKhas) इलाके में अगस्त क्रांति मार्ग पर एक स्कोडा कार सवार ने 2 लड़कों को टक्कर (Collides) मार दी. जिसमें 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसा 14 मई है जब 7वीं में पढ़ने वाला 12 साल का वीर चौहान 18 साल के देव मंडल के साथ साईं मंदिर से लौटकर अगस्त क्रांति मार्ग होते हुए अपने घर साईकल से जा रहा था. उस वक्त एक स्कोडा कार सवार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद, दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां 17 मई को वीर चौहान की मौत हो गई. 

इस मामले में पुलिस ने 34 साल के रईसजादे धनंजय मलिक को गिरफ्तार कर लिया. धनंजय ग्रेटर कैलाश का रहने वाला है,उसकी स्कोडा कार को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं मृतक वीर चौहान के पिता विशाल का आरोप है कि बार बार कहने के बाद भी जांच अधिकारी अस्पताल नहीं पहुँचा जिससे बच्चे का शव अभी अस्पताल में ही रखा है,वीर अपने परिवार के साथ स्वामी नगर में रहता था. उसके पिता पिता एक कंपनी में नौकरी करते हैं. 

इसे भी पढ़ें : CBI इंस्पेक्टर ने नशे में रिश्तेदारों के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की, गिरफ्तार

Advertisement

बवाना में गैंगस्टर नवीन बाली के चचेरे भाई पारुल की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बदायूं में बारात में अवैध हथियार से की गई हर्ष फायरिंग में 12 वर्षीय बच्चे की मौत

इसे भी देखें : नोएडा में दिन दहाड़े कार चोरी, गाड़ी में रखे कागजात बच्चों ने पुलिस को सौंपे

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Operation Sindoor पर Indian Army की PC में Air Marshal ने पाक पर क्या कहा?
Topics mentioned in this article