21 days ago
देहरादून:

मॉनसूनी बारिश के कारण उत्तराखंड में जबरदस्‍त तबाही देखने को मिल रही है. साथ ही यह स्‍थानीय लोगों पर भी कहर बनकर के टूट रहा है. उत्तराखंड में आपदा के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सर्वाधिक मौतें देहरादून में हुई है. देहरादून में अलग-अलग जगहों पर आई आपदा के कारण अब तक 13 लोगों के मौत हो गई है. वहीं 15 से ज्यादा लोग लापता हैं और कई घायल हुए हैं. इसके अलावा नैनीताल और उधम सिंह नगर में एक-एक लोगों की मौत हुई है. देहरादून में अब तक 400 से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. यहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा मौतें हुई हैं. यहां की आसन नदी में करीब 15 मजदूर बह गए. एसडीआरएफ ने आठ शवों को बरामद किया है. दो लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया है और पांच अभी भी लापता हैं. इस हादसे में जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग नदी में खनन करने के लिए गए थे, लेकिन नदी में पानी ज्यादा आने की वजह से यह सभी लोग बह गए. बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ों की गोद में बसा शांत मालदेवता और सहस्त्रधारा अचानक कुदरत के कहर से चीख उठा. सहस्त्रधारा की वादियों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. बादल फटा तो सिर्फ पानी नहीं बरसा बल्कि ऊपर से आफत भी बरसी. वहीं मालदेवता में सॉन्ग नदी भी अपने उफान पर है. नदी देहरादून मालदेवता और टिहरी जाने वाले रोड को बहाकर ले गई है. 10 से 15 साल में ऐसा पहली बार है जब सौंग नदी का इतना रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. वहीं सहस्त्रधारा में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें जेसीबी और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ राहत कार्य में जुटी हुई हैं. 

Uttarakhand weather live updates--

Sep 16, 2025 20:36 (IST)

देवप्रयाग के धर्मपुर में भूस्‍खलन, कई मकानों को खाली कराया

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है. देर रात हुई तेज बरसात के बाद देवप्रयाग के धर्मपुर क्षेत्र में एक मकान के नीचे लगातार भूस्खलन हो रहा है. हालात गंभीर देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन मकानों को खाली करा लिया है. री बारिश और भूस्खलन से लोगों में दहशत का माहौल है. 

Sep 16, 2025 19:25 (IST)

देहरादून में 13 लोगों की मौत, 400 से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया

देहरादून में अलग-अलग जगहों पर आई आपदा के कारण अब तक 13 लोगों के मौत हो गई है. वहीं 15 से ज्यादा लोग लापता हैं और कई घायल हुए हैं. अब तक 400 से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. 

Sep 16, 2025 19:06 (IST)

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बरपा कहर, 15 लोगों की मौत

भारी बारिश और नदी-नालों में उफान उत्तराखंड में कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में आपदा के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है. देहरादून में 13 और नैनीताल-उधम सिंह नगर में एक-एक लोगों की मौत हुई है. 

Sep 16, 2025 19:00 (IST)

आईएमडी ने उत्तराखंड के इन जिलों में अगले दो दिनों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने अगले 2 दिनों के लिए उत्तराखंड के कई स्थानों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि कल देहरादून, चमोली समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों में नैनीताल, देहरादून, चमोली और चंपावत में भारी बारिश का अनुमान है. 

Sep 16, 2025 17:57 (IST)

CM योगी ने मृतकों के प्रति व्‍यक्‍त किया शोक, परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का आदेश

देहरादून की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के शव को उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए. 

Sep 16, 2025 17:40 (IST)

खौफनाक रेस्‍क्‍यू: नीचे उफनती नदी और खंभे पर लटका युवक, जानें ड्रोन से कैसे बची जान

Dehradun Rescue: देहरादून के नजदीक सुधोवाला में टोंस नदी उफान पर है. इसमें फंसा एक युवक अपनी जान बचाने के लिए खंभे पर चढ़ गया. इसे बचाने के लिए ड्रोन से रस्‍सी पहुंचाई गई और फिर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement
Sep 16, 2025 17:15 (IST)

देहरादून में विभिन्‍न स्‍थानों पर फंसे 500 से ज्‍यादा लोग

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को बादल फटने और रात भर हुई भारी बारिश से भीषण तबाही मची. इसके कारण 500 से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर फंस गए. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार सहस्त्रधारा, मालदेवता, संतला देवी और डालनवाला आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. सहस्त्रधारा में 192 मिमी, मालदेवता में 141.5 मिमी, हाथी बरकला और जॉली ग्रांट में 92.5 मिमी और कालसी में 83.5 मिमी बारिश हुई. 

Sep 16, 2025 17:14 (IST)

मॉनसून की मार, देहरादून में भारी तबाही

Advertisement
Sep 16, 2025 17:05 (IST)

15 मजदूर बहे, आठ लोगों के शव बरामद

देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में आसन नदी में करीब 15 मजदूर बह गए. इनमें से दो लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया है. वहीं पांच अभी भी लापता हैं. इस हादसे में एसडीआरएफ ने आठ शवों को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग नदी में खनन करने के लिए गए थे, लेकिन नदी में पानी ज्यादा आने की वजह से यह सभी लोग बह गए. 

Sep 16, 2025 16:52 (IST)

15 मजदूर बहे, आठ लोगों के शव बरामद

देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में आसन नदी में करीब 15 मजदूर बह गए. इनमें से दो लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया है. वहीं पांच अभी भी लापता हैं. इस हादसे में एसडीआरएफ ने आठ शवों को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग नदी में खनन करने के लिए गए थे, लेकिन नदी में पानी ज्यादा आने की वजह से यह सभी लोग बह गए. 

Advertisement
Sep 16, 2025 14:55 (IST)

ऋषिकेश में भारी बारिश से चंद्रभागा नदी उफान पर

ऋषिकेश में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई. नदी का पानी हाईवे तक पहुंच गया, जिससे कई वाहन फंस गए. इस दौरान नदी के बीच में फंसे तीन व्यक्तियों, खुशपाल सिंह (चिन्यालीसौड़), मनोज रावत (चंबा), और बॉबी पंवार (ढाल वाला), को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तेजी दिखाते हुए सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.

Sep 16, 2025 14:46 (IST)

देहरादून और आसपास के इलाकों में कुदरत का कहर

उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा मंगलवार तड़के एक पुल बह गया. इस आपदा के बाद कई लोगों के लापता होने की खबर है, और कुछ जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है.

Advertisement
Sep 16, 2025 13:38 (IST)

मलबे में दबे तीन लोग

देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से घरों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा. तीन लोगों के मलबे में दबे होने की भी खबर है.

Sep 16, 2025 12:44 (IST)

सौंग नदी के उफान से दहशत

उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. सौंग नदी तकरीबन 15 सालों बाद अपना रौद्र रूप दिखा रही है. इस वक्त सौंग नदी की उफान हर किसी को डरा रहा है. सौंग नदी अपने साथ सड़क को भी बहाकर ले गई है.

Sep 16, 2025 12:41 (IST)

हरिद्वार-ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल बहा

कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास का पुल भी बह गया. नीचे जो पुल बहने का वीडियो है, वो किस जगह पर है. यहां देखिए-

Sep 16, 2025 12:25 (IST)

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर पुल पर फूट पड़ा झरना

उत्तराखंड: कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और यहां से झरना फूट पड़ा.

Sep 16, 2025 11:57 (IST)

पीएम मोदी ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही की जानकारी ली. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से बात की.

Sep 16, 2025 11:30 (IST)

भारी बारिश से देहरादून और आसपास के इलाकों में भीषण तबाही

उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा मंगलवार तड़के एक पुल बह गया. इस आपदा के बाद कई लोगों के लापता होने की खबर है और कुछ स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है. 

Sep 16, 2025 11:02 (IST)

उत्तराखंड CM धामी ने केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया.

Sep 16, 2025 10:33 (IST)

सहस्त्रधारा में बादल फटने से मलबे में दबी कारें

उत्तराखंड: सहस्त्रधारा में बादल फटने के चलते आई भारी बाढ़ में कई कारें मलबे में दब गई हैं.

Sep 16, 2025 10:28 (IST)

सहस्त्रधारा में सुरक्षित स्थानों पर जा रहे लोग

सहस्त्रधारा में बादल फटने के चलते आई भारी बाढ़ में कई कारें मलबे में दब गई हैं. भारी बारिश के कारण घरों को काफी नुकसान पहुंचा है, अब लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

Sep 16, 2025 10:12 (IST)

युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं...आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर बोले सीएम धामी

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है और जनजीवन प्रभावित है. बहुत सारे संपर्क मार्ग कट गए हैं, नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह मुझसे बात की और सारी जानकारी ली. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. हम आपदा में प्रभावित लोगों की हर तरह की सहायता के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं..."

Sep 16, 2025 10:00 (IST)

सीएम धामी ने रायपुर इलाके के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर इलाके के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

Sep 16, 2025 09:04 (IST)

सहस्त्रधारा में दुकानें और होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त

देहरादून में कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से सहस्त्रधारा में दुकानें और होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए.

Sep 16, 2025 09:02 (IST)

अचानक बादल फटने से कारलीगाढ़ नदी में बाढ़

अचानक बादल फटने से कारलीगाढ़ नदी में बाढ़ आ गई और इस कारण आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, लगातार और तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिसके कारण एक महत्वपूर्ण पुल ढह गया और नदी के किनारे बनी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Sep 16, 2025 08:25 (IST)

हिमाचल में भी मौसम का कहर, 1 दर्जन के करीब गाड़िया दबी, कई पेड़ गिरे नेशनल हाईवे 5 बन्द हुआ

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का कहर थम नहीं रहा है. राजधानी शिमला की बात करे तो देर रात भारी बारिश से शिमला शहर में जगह जगह लैंडस्लाइड हुए हैं. कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं, शिमला शहर  के हिमलेण्ड, बीसीएस , महेली, ऒर अन्य स्थानों  भयानक लैंडस्लाइड हुए है और बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं. दर्जन भर के करीब गाड़िया दबी हुई है, जिनको निकालने का काम किया जा रहा हैं. हालांकि नेशनल हाईवे को खोलने का काम भी जारी है. लेकिन भारी लैंडस्लाइड की वजह से ट्रैफिक ठप है और  सुबह सुबह स्कूली बच्चों व लोगों को आवजाही में मुश्किल का सामना करना  पड़ रहा है.

Sep 16, 2025 08:22 (IST)

देहरादून में सौंग नदी का विकराल रूप

देहरादून के पास से आमतौर पर शांत बहने वाली बरसाती नदी सौंग में बहुत पानी आ गया है. इससे काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले एक दशक में सौंग नदी पहली बार इतने उफान पर है, इसलिए हर कोई डरा हुआ है. 

Sep 16, 2025 08:19 (IST)

सौंग नदी के तेज बहाव में बहा देहरादून मालदेवता और टिहरी जाने वाले रोड

सौंग नदी के तेज बहाव ने देहरादून से मालदेवता और टिहरी को जोड़ने वाली सड़क को कई जगहों पर काट दिया. अब कीचड़, मलबा और पानी ने रास्तों को इस तरह ढक लिया.

Sep 16, 2025 08:17 (IST)

भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर

देहरादून में कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर है, जिसके कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में काफी नुकसान पहुंचा है.

Sep 16, 2025 08:12 (IST)

सहस्त्रधारा में बादल फटा

उत्तराखंड के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही की खबरें आ रही है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें जेसीबी और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ राहत कार्य में जुटी हुई हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ दुकानें बह गई हैं, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. 

Sep 16, 2025 08:10 (IST)

उत्तराखंड में मौसम का कोहराम

उत्तराखंड के देहरादून में बेरहम मौसम की मार पड़ी है. सौंग नदी इतने उफान पर है कि हर किसी को डरा रही है. मालदेवता में सड़क का एक हिस्सा बह गया है. सहस्त्रधारा में भी भारी नुकसान की खबर आ रही है. सोमवार रात कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई. आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया. इसके बाद सुबह सौंग नदी रौद्र रूप धारण किए हुए बह रही है.  

Featured Video Of The Day
Tejashwi पर Congress नेता Udit Raj का बयान, Mukesh Sahani ने खुद को बताया Deputy CM Face | Bihar