नई दिल्ली: इस साल सितम्बर महीने में महंगाई दर में अच्छी गिरावट दर्ज हुई है. गुरुवार को सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से जारी खुदरा महंगाई दर के आकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में देश में खुदरा महंगाई दर 6.83% थी जो सितम्बर, 2023 में घटकर 5.02% रह गई है. सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक शहरी इलाकों में महंगाई दर अगस्त महीने में 6.59% थी, जो सितम्बर में घटकर 4.65% रह गई.
ग्रामीण इलाकों में भी खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज़ हुई है. अगस्त महीने में ग्रामीण भारत में महंगाई दर 7.02% के ऊंचे स्तर पर थी, जो पिछले महीने घटकर 5.33% हो गई. सांख्यिकी मंत्रालय सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में चुने हुए 1114 शहरी बाजारों और 1181 गांवों से महंगाई से जुड़े आंकड़े इकठ्ठा करता है, जिसके आधार पर देश में महंगाई दर का आंकलन किया जाता है.
अगस्त के मुकाबले सितम्बर, 2023 में सब्जियां और फल सस्ते हुए हैं, जबकि दाल और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स कुछ महंगे हुए हैं. इस दौरान मीट, मछली और अंडे की खुदरा कीमतों में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें:-
Explainer: क्या मोसाद को 3 दिन पहले मिल चुका था हमास के हमले का इनपुट, इजिप्ट का क्या है दावा?
सीरिया के जिस एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे ईरान के विदेश मंत्री, इजरायल ने उस पर दागी मिसाइलें