ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने की याचिका पर टला फैसला, 17 नवंबर को अगली तारीख

वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी मामले आज ऑर्डर आना था लेकिन आज  ऑर्डर नहीं आया 17 तारीख को नई डेट दी गयी. पूरे मामले को अभी जज ने ठीक से पढ़ नहीं पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वाराणसी:

वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी मामले में आज ऑर्डर आना था लेकिन आज ऑर्डर नहीं आया.17 तारीख को नई डेट दी गयी है. पूरे मामले को अभी जज ठीक से पढ़ नहीं पाए हैं. अदालत ने 2 दिनों का वक्त लिया है. गौरतलब है कि ज्ञानवापी मामले में सर्वे के दौरान जब कथित शिवलिंग मिले थे उसके बाद विश्व वैदिक सनातन संस्था ने फास्ट ट्रेक कोर्ट पर एक अलग से याचिका दायर की थी यह याचिका विश्व वैदिक सनातन संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विशेन की पत्नी किरण सिंह और अन्य ने दाखिल की है.

इसमें मांग की गई है की मिले हुए कथित शिवलिंग की पूजा पाठ का उन्हें अधिकार दिया जाए. साथ ही इसमें मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित किया जाए.और ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए. इस मामले में मुस्लिम पक्ष की तरफ से ऑर्डर 7 / रूल11 के तहत अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह मामला पोषणीय नहीं है मेंटेनेबल नहीं है. दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है और अब ऑर्डर आना है जिसकी अगली तारीख 17 नवंबर लगी है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project
Topics mentioned in this article