दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को देश में रेप पर उनकी टिप्पणी लेकर कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को रेपिस्टों की भाषा का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. डीसीडब्ल्यू की आपत्ति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उस टिप्पणी के खिलाफ आई, जिसमें उन्होंने बलात्कारियों के खिलाफ कानून के लिए केंद्र को जवाबदेह ठहराया था और कहा था कि देश में बलात्कार के आरोपी को फांसी देने का कानून लागू होने के बाद, बलात्कार के बाद हत्या की घटनाओं में तेजी आई है. डीसीडब्ल्यू ने अशोक गहलोत की इस टिप्पणी पर कहा कि निर्भया पर उनके बयान असंवेदनशील हैं और बलात्कार पीड़िताओं की भावनाओं को आहत करने वाले हैं.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि "राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को बलात्कारियों की भाषा का इस्तेमाल बंद करना चाहिए, जिस तरह से उन्होंने निर्भया का मजाक उड़ाया है, उससे बलात्कार पीड़ितों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. हमने कानून लाने के लिए बहुत संघर्ष किया कि छोटे बच्चों के बलात्कारियों को फांसी दी जाए,"
शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि रेप के आरोपियों को फांसी देने का कानून लागू होने के बाद देशभर में रेप के बाद हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि ''निर्भया कांड के बाद आरोपियों को फांसी देने की मांग जोर पकड़ी और उसके बाद कानून लागू हुआ. तब से लेकर अब तक रेप के बाद महिलाओं की हत्या के मामलों में इजाफा हुआ है.''
राजस्थान के सीएम ने कहा, "निर्भया कांड के बाद दोषियों को फांसी पर कानून के कारण बलात्कार के बाद हत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है. यह देश में एक खतरनाक प्रवृत्ति देखी जा रही है." अशोक गहलोत ने दावा किया कि देशभर में रेप के बाद हत्या का चलन खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. "बलात्कारी को लगता है कि पीड़िता आरोपी के खिलाफ गवाह बनेगी. ऐसे में आरोपी को पीड़िता की हत्या करना सही लगता है. देश भर से जो खबरें आ रही हैं, वे बेहद खतरनाक प्रवृत्ति को दर्शाती हैं, जो देश के लिए अच्छा नहीं है,
ये भी पढ़ें:
- पांच बड़े कारण जिसकी वजह से आमने-सामने हैं बीजेपी और नीतीश कुमार
- दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी पहुंचा, कोरोना के 2423 नए मामले सामने आए
- CWG में अधिकारी के हाथ में तिरंगे पर लगी तेलंगाना CM KCR की तस्वीर से उठा बड़ा विवाद
VIDEO: बाटला हाउस से संदिग्ध ISIS आतंकी गिरफ्तार, छात्र के परिवार ने NIA के आरोपों को किया खारिज